Advertisement

शामली न्यूज़ : पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व थाना प्रभारी निरीक्षक झिंझाना के नेतृत्व में बिडौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता , 60 लाख रुपए मूल्य की पकड़ी अंग्रेजी शराब

अरुणाचल मार्का की 1000 पेटियां कैंटर से हुई बरामद



यह शराब पंजाब के तरनतारन से कैंटर में भरकर उत्तराखंड के रुद्रपुर ले जाई जा रही थी



झिंझाना ( शामली ) उत्तर प्रदेश 23 मार्च 2020

           शामली के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा कैराना पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार के कुशल पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी निरीक्षक झिंझाना पीके सिंह के बेहतर मॉनिटरिंग के चलते बिडौली पुलिस को शराब का जखीरा पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है । 


         बिडौली पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने पुलिस बल को साथ लेकर चेकिंग के दौरान शराब के एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया है।


  बता दे की रविवार देर रात हरियाणा की ओर से आ रहे एक कैंटर संख्या यूके 18 सीए - 4755 की अच्छे से जांच पड़ताल की तो उसमें शराब का जखीरा निकला ।  पुलिस का कहना है कि कैंटर से 1000 पेटी अरुणाचल प्रदेश की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है । अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस शराब की कीमत ₹60000 आंकी जा रही है । गिरफ्तार तस्कर पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाला प्रकट सिंह पुत्र अजीत सिंह है । 


वह इस शराब को  उत्तराखंड के उधमपुर के गांव महेश पुरा , बाजपुर निवासी बिल्लू उर्फ चितरंजन सिंह पुत्र दिलबाग सिंह के कहने से रूद्रपुर ( उत्तराखण्ड ) ले जा रहा था । जो बिडौली पुलिस चौकी के तेज तर्रार प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा की सजगता के कारण बिडौली में पकड़ा गया ।  पुलिस ने शराब के मालिक बिल्लू निवासी उत्तराखंड को फरार बताया है । पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है



गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:- 

1-परगट सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी ग्राम रहवासपुर पो0 फतेहाबाद थाना गोविन्दवाल जिला तरनताल पंजाब ।

प्रकाश मे आये अभियुक्त का नाम व पता:-

1-चितरंजन सिंह उर्फ बिल्लू पुत्र दिलबाग सिंह निवासी महेशपुरा बाजपुर ऊधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड (गाड़ी एवं शराब मालिक) ।

                   -: बरामदगी :-

1-1000 पेटी अंग्रेजी शराब (कीमत करीब 60 लाख रूपये) रॉयल सीक्रेट तरणताल पंजाब फॉर सेल इन अरूणाचल प्रदेश ओनली ।
2-एक टाटा कैन्टर नंबर UK-18CA-4755

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1- प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार, थाना झिंझाना जनपद शामली ।
2-उ0नि0 श्री देवेन्द्र कुमार, थाना झिंझाना जनपद शामली ।
3-का0 561 सुनील कुमार, थाना झिंझाना जनपद शामली ।
4-का0 623 प्रवेश कुमार, थाना झिंझाना जनपद शामली ।
5-का0 755 जगदीश पूनिया, थाना झिंझाना जनपद शामली ।
6-चालक राजीव कुमार, थाना झिंझाना जनपद शामली ।

 बाईट - पुलिस अधीक्षक शामली विनीत जयसवाल

       



सलाम खाकी‌ न्यूज झिंझाना / ऊन संवाददाता विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment