Advertisement

श्री सालासर बाला जी भंडारा संघ रजिस्टर्ड ट्रस्ट सिरसा की तरफ से बहुत ही सराहनीय कदम सिरसा में देखने को मिला

पटेल बस्ती में आर्य स्कूल के सामने रैन बसेरे में  चल रही सेवा को देखकर जिंदगी की असली सेवा नजर आई भूखे के पास अन्न

पहुंचाना  इससे बड़ा  मौके पर  कोई धर्म नहीं है   ट्रस्ट के प्रधान पुरुषोत्तम जी ,उपप्रधान रमेश गर्ग ,संदीप गाट के नेतृत्व में बहुत ही

अच्छे तरीके से साफ सफाई का ध्यान रखते हुए सेवादार सेवा करते नजर आए सेवा करते हुए भी एक सेवादार से दूसरे सेवादार की दूरी

भी 1 मीटर  थी सेवादार  के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार की जो परिवार दिन में कमाता और रात को खाता था उनको लोक डाउन

 के समय बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए श्री सालासर बाला जी भंडारा संघ हर महीने सालासर धाम सालासर में

अपना भंडारा लगाता  है  वह सेवा इस समय सिरसा में शुरू की गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा गरीब लोगों की मदद की जा सके और कोई

भी परिवार  भूखा ना सोए | दिन में तीन टाइम  खाना पहुंचाया जाता है और  अभी तक  2500 पॉकेट खाना रोजाना सिरसा शहर में

सप्लाई किया जा रहा है और दिन प्रतिदिन लागत बढ़ ही
 रही है |  ह्रदय  की  असली सेवा देखकर सलाम खाकी न्यूज़ चैनल

की तरफ से जिला प्रभारी मनीष कुमार सभी शहर वासियों  से

सहयोग करने की अपील करता है ताकि यह भंडारा जब तक चलता रहे जब तक जरूरत है सलाम है ऐसे सेवादारों को

No comments:

Post a Comment