Advertisement

कोरोना से लडने को पूरी तरह तैयार शामली का स्वास्थ्य विभाग , उत्तर प्रदेश के जनपद शामली का कोविड लेवल नंबर 1 बना - झिंझाना का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , सीएमओ व डब्ल्यू एचओ की महिला डाक्टर ने मरीज देखने का कराया डैमो

                ( कोरोना से जंग )

मरीज को वार्ड तक कैसे पहुंच आएंगे , कैसे चिकित्सक ड्रेस को पहनेंगे और कैसे करेंगे उपचार सविस्तार समझाया डॉक्टर महिमा व सीएमओ शामली ने



* प्रथम  लेवल की चिकित्सा का सीएमओ ने कराया डेमो 


* दुसरे लेवल का होस्पीटल होगा शामली का गंगा अमृत होस्पीटल 


* और तीसरे लेवल मे है मेरठ का मेडिकल कालेज





झिंझाना ( शामली ) उ०प्र० 30 मार्च 2020 

      जनपद शामली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर संजय भटनागर व  डब्ल्यू एच ओ की महिला डाक्टर महिमा अपनी चिकित्सक टीम के साथ झिंझाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचे ।

    कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिले के स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है । इसी कडी मे जिला स्वास्थ्य विभाग ने झिंझाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को कोविड लेवल - 1 हॉस्पिटल नामित किया है । जिसमे आज सीएमओ संजय भटनागर ने अपनी टीम के साथ झिंझाना पहुँच कर कुशल तरीके से चिकित्सा का डेमो कराया । 

इस मौके पर डब्ल्यू एच ओ की सदस्या डाक्टर महिमा भी मौजूद रही । डॉक्टर महिमा ने झिंझाना के चिकित्सक श्रीकांत को किसी भी मरीज की जांच करने से पहले पहनने वाली यूनिफार्म के बारे में विस्तार से समझाया कि इस ड्रेस को कैसे पहना है । 





               
       इसके बाद डॉ महिमा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय भटनागर अपनी टीम के साथ ऊपर बनाए गए वार्ड में पहुंचे और मरीज का उपचार करने का तौर तरीका समझाया इस मौके पर चिकित्सकों की पूरी टीम और संबंधित पुलिसकर्मी भी साथ रहे



           मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर संजय भटनागर ने बताया कि झिंझाना को कोरोना से निपटने के लिए कोविड लेवल नम्बर 1 होस्पीटल नामित किया गया है । यदि किसी मरीज को वेल्टीनेटर की सुविधा की आवश्यकता पडती है तो उसे कोविड लेवल नम्बर 2 मे भेजा जायेगा । उसके लिए यहा एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है ।

 बाइक देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय भटनागर

                        बाइट का  पार्ट - 2



                और शामली के गंगाराम होस्पीटल को कोविड लेवल नम्बर 2 नामित किया गया है ।‌ और इसके बाद मेरठ मेडिकल को कोविड लेवल -3 नामित किया गया है ।‌ ज्ञात रहे अभी तक जनपद में कोरोना पोजिटिव का एक मरीज का उपचार शामली मे चल रहा है जो कैराना का पाया गया था । जो कैराना का शाहनवाज है ।  


      इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष सतेन्द्र तोमर व उनके कुछ साथी तथा शामली से सीएम ओ के साथ आये डाक्टर केपी सिंह , डाक्टर डीवी सिंह , ऊन प्राथमिक चिकित्सा प्रभारी डाक्टर लेखराज सिंह , डाक्टर तरूण चौधरी , झिंझाना के डाक्टर बेदी , डाक्टर शशिकान्त तथा झिंझाना सीएचसी का पूरा स्टाफ मौजूद रहे । 




सलाम खाकी न्यूज झिंझाना से ऊन 

संवाददाता विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment