मैनपुरी जनपद के 2382 स्थानों पर होगा होलिका दहन
मैनपुरी उ०प्र० 9 मार्च 2020
मैनपुरी पुलिस होली को सकुशल और सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है इस बार कुछ नये अंदाज मे अपनी सेवाएं दे रही है ताकि आम जनमानस शब्द वर्क होली मना सकें और शरारती तत्व सर ने उठा सके ।
मिश्रित आबादी वाले 60 स्थानों समेत सभी जगहों पर तैनात रहेगा भारी पुलिस बल। एसपी मैनपुरी अजय कुमार ने जारी किए कड़े निर्देश
अगले 48 घंटे के लिए पुलिस बल व सुरक्षा मित्रों के साथ साथ ग्राम प्रहरियों को तैनात रखने के दिए गए दिशा-निर्देश।
116 वाहनों से पूरे जिले में गश्त करेगी पुलिस। इसमें 10 गाड़ियों को स्पेशल क्यू आर टी (QRT) के रूप में सुसज्जित किया गया है।
यूपी 112 की 28 पीआरवी और 15 दोपहिया वाहन गश्ती बेड़ें में होंगे शामिल।
36 कोबरा मोबाइल और 26 एंटी रोमियो स्क्वाड भी होली पर जगह-जगह जगह-जगह करेंगे सुरक्षा।
81 स्थानों पर लगाए जाएंगे बैरियर। बैरियर पर तैनात रहेंगे एक सब इंस्पेक्टर और 4 अन्य पुलिस/होमगार्ड कर्मी। आउट ऑफ़ कन्ट्रोल गति से वाहन चलाने वाले लोग होंगे दंडित
3D (डीजे, दारू, दबंगई) पर रहेगी पैनी नज़र। आउट ऑफ़ कन्ट्रोल लोग बच नहीं पाएँगे। दण्डित अवश्य किए जाएँगे।
कुल 11 प्रशिक्षित लोगों की विशेष टीम सोशल मीडिया को मॉनीटर करेगी ताकि असामाजिक लोगों को समाज से दूर उनकी सही जगह भेजा जा सके।
कुल 1400 पुलिस कर्मी, 500 होमगार्ड कर्मी, 2600 डिजिटल वॉलंटियर्स, 1044 सुरक्षा मित्र, व 500 ग्राम प्रहरियों की टीम दिन रात काम करेगी, ताकि आम जनमानस की होली शुभ हो सके।
मैनपुरी उ०प्र० 9 मार्च 2020
मैनपुरी पुलिस होली को सकुशल और सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है इस बार कुछ नये अंदाज मे अपनी सेवाएं दे रही है ताकि आम जनमानस शब्द वर्क होली मना सकें और शरारती तत्व सर ने उठा सके ।
मिश्रित आबादी वाले 60 स्थानों समेत सभी जगहों पर तैनात रहेगा भारी पुलिस बल। एसपी मैनपुरी अजय कुमार ने जारी किए कड़े निर्देश
अगले 48 घंटे के लिए पुलिस बल व सुरक्षा मित्रों के साथ साथ ग्राम प्रहरियों को तैनात रखने के दिए गए दिशा-निर्देश।
116 वाहनों से पूरे जिले में गश्त करेगी पुलिस। इसमें 10 गाड़ियों को स्पेशल क्यू आर टी (QRT) के रूप में सुसज्जित किया गया है।
यूपी 112 की 28 पीआरवी और 15 दोपहिया वाहन गश्ती बेड़ें में होंगे शामिल।
36 कोबरा मोबाइल और 26 एंटी रोमियो स्क्वाड भी होली पर जगह-जगह जगह-जगह करेंगे सुरक्षा।
81 स्थानों पर लगाए जाएंगे बैरियर। बैरियर पर तैनात रहेंगे एक सब इंस्पेक्टर और 4 अन्य पुलिस/होमगार्ड कर्मी। आउट ऑफ़ कन्ट्रोल गति से वाहन चलाने वाले लोग होंगे दंडित
3D (डीजे, दारू, दबंगई) पर रहेगी पैनी नज़र। आउट ऑफ़ कन्ट्रोल लोग बच नहीं पाएँगे। दण्डित अवश्य किए जाएँगे।
कुल 11 प्रशिक्षित लोगों की विशेष टीम सोशल मीडिया को मॉनीटर करेगी ताकि असामाजिक लोगों को समाज से दूर उनकी सही जगह भेजा जा सके।
No comments:
Post a Comment