गांव सिमरिया में विशाल गोट संपन्न
माननीय पर्वत पाल सिंह रहे मुख्य अतिथि
ललितपुर 9 मार्च 2020
बुंदेलखंड की सबसे पुरानी विविधा अखंड गोट को जीवंत करने का प्रयास किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय पर्वत पाल सिंह (बुंदेलखंड सेक्टर संयोजक बसपा )ने कहा है कि समाज के साथ मैं खड़ा हूं
चाहे दिन हो रात, बहन जी की सरकार में अपने पास समाज के मंत्री, एमएलए, एमएलसी, सांसद हुआ करते थे आज यह नौबत है कि समाज को कोई नहीं पूछता है जिस पार्टी ने आपको उठाया है आपको मार्ग दिखाया है ।आप उसी के साथ रहो ऐसा नहीं पार्टी के साथ बेईमानी करो तथा यह भी कहा है। अपनी पाल समाज का भविष्य एवं सभी सर्ब समाज का भविष्य बहुजन समाज पार्टी में है । बहुजन समाज पार्टी की नीति स्पष्ट है
सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय
माननीय मुख्य अतिथि ने ए बी का है बहन जी ने आदेश दिया है की बुंदेलखंड की धरती पर गरौठा विधानसभा से प्रत्याशी हो। सभी भाई लोगों के आशीर्वाद से विधानसभा में समाज की आवाज को मजबूती मिलेगी
साथ में सरमन पाल जी जिला अध्यक्ष ललितपुर माननीय वीर सिंह पाल जी माननीय महाराज सिंह पाल जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।अखण्ड गोट में 56 गाँव के गोटिया उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं अध्यक्षता रामेश्वर पाल सिमरिया द्वारा किया गया।
प्रमुख रूप से उपस्थित, मनखुशी यादव, धरमदास यादव, कडोरे पाल, राजभर पाल जूजे पाल ,गोविंदास पाल, सीताराम पाल, मुलायम पाल, तिलक पाल ,कनई पाल हन्नु पाल, कैलाश पाल, बालचंद पाल, अमृतपाल( दुकानदार)
राम रतन पाल, सुकलाल पाल (खजांची) करण पाल (व्यवस्थापक) बाबू पाल बीडीसी, लाल सिंह पाल ,राजकुमार पाल, इंद्रपाल, सोनू ,राम सिंह पाल, रामेश्वर यादव ,पहलवान यादव, गणेश राम यादव ,धरमदास यादव ,तिलक पाल, सद्दू पाल, अमोल पाल, सुरेंद्र यादव, हरि सिंह यादव (पंडा महाराज ), एवं समस्त गांव समिति तथा गांव समाज उपस्थित रहे।
माननीय पर्वत पाल सिंह रहे मुख्य अतिथि
ललितपुर 9 मार्च 2020
बुंदेलखंड की सबसे पुरानी विविधा अखंड गोट को जीवंत करने का प्रयास किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय पर्वत पाल सिंह (बुंदेलखंड सेक्टर संयोजक बसपा )ने कहा है कि समाज के साथ मैं खड़ा हूं
चाहे दिन हो रात, बहन जी की सरकार में अपने पास समाज के मंत्री, एमएलए, एमएलसी, सांसद हुआ करते थे आज यह नौबत है कि समाज को कोई नहीं पूछता है जिस पार्टी ने आपको उठाया है आपको मार्ग दिखाया है ।आप उसी के साथ रहो ऐसा नहीं पार्टी के साथ बेईमानी करो तथा यह भी कहा है। अपनी पाल समाज का भविष्य एवं सभी सर्ब समाज का भविष्य बहुजन समाज पार्टी में है । बहुजन समाज पार्टी की नीति स्पष्ट है
सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय
माननीय मुख्य अतिथि ने ए बी का है बहन जी ने आदेश दिया है की बुंदेलखंड की धरती पर गरौठा विधानसभा से प्रत्याशी हो। सभी भाई लोगों के आशीर्वाद से विधानसभा में समाज की आवाज को मजबूती मिलेगी
साथ में सरमन पाल जी जिला अध्यक्ष ललितपुर माननीय वीर सिंह पाल जी माननीय महाराज सिंह पाल जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।अखण्ड गोट में 56 गाँव के गोटिया उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं अध्यक्षता रामेश्वर पाल सिमरिया द्वारा किया गया।
प्रमुख रूप से उपस्थित, मनखुशी यादव, धरमदास यादव, कडोरे पाल, राजभर पाल जूजे पाल ,गोविंदास पाल, सीताराम पाल, मुलायम पाल, तिलक पाल ,कनई पाल हन्नु पाल, कैलाश पाल, बालचंद पाल, अमृतपाल( दुकानदार)
राम रतन पाल, सुकलाल पाल (खजांची) करण पाल (व्यवस्थापक) बाबू पाल बीडीसी, लाल सिंह पाल ,राजकुमार पाल, इंद्रपाल, सोनू ,राम सिंह पाल, रामेश्वर यादव ,पहलवान यादव, गणेश राम यादव ,धरमदास यादव ,तिलक पाल, सद्दू पाल, अमोल पाल, सुरेंद्र यादव, हरि सिंह यादव (पंडा महाराज ), एवं समस्त गांव समिति तथा गांव समाज उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment