Advertisement

शामली एसपी विनीत जायसवाल ने दो टूक मे साफ कर दिया है कि होली के हुडदंग मे किसी तरह का उपद्रव बर्दाश्त नही होगा , असामाजिक / शरारती तत्व कान खोलकर सुन ले ।

होली की आड़ में हुड़दंग और उपद्रव नहीं होगा बर्दाश्त। ऐसे तमाम लोगों की सूची तैयार की जा रही है

शामली 9 मार्च 2020

      शरारती / उपद्रवी तत्व समझले कि होली की आड लेकर उनके किसी भी प्रकार के मंसूबे पूरे नही होंगे यानि किसी भी तरह की अशान्ती फैलाने बख्शे नही जायेंगे । क्योकि शामली एसपी विनीत जायसवाल पूरी तैय्यारी के साथ जिले के फिल्ड मे है । इसकी तैय्यारी मे जनपद के कोने कोने मे फोर्स पूरी तरह अलर्ट है ।

एसपी शामली विनीत जायसवाल साफ कहते है कि होली के हुडदंग मे किसी भी तरह का उपद्रव बिल्कुल बर्दाश्त नही होगा ।‌ऐसे तमाम लोगो की सूची तैयार कर ली गयी है और उस सूची मे ऐसे  सभी  व्यक्ति शामिल है जो होली के त्यौहार में अशांति फैला सकते हैं जो काफी पहले से पुलिस के राडार पर है । अशांति पैदा करने वालों पर होगी सख़्त से सख़्त क़ानूनी कार्यवाही


शामली जनपद के सभी सम्मानित जनमानस की होली हर्षोल्लास एवं सुकून से मने, इस दिशा में शामली पुलिस का पूरा प्रयास है...

सभी महत्वपूर्ण इलाक़ों, तिराहों चौराहों, और बाज़ारों में भारी पुलिस/पीएसी बल तैनात किया गया है। राजपत्रित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर राउण्ड लेते हुए पल-पल की अपडेट लेते रहेंगे, ताकि गड़बडी़ करने वाला या माहौल ख़राब करने की नीयत रखने वाला कोई भी उपद्रवी तत्व क़ानूनी कार्यवाही से बच न सके

शामली पुलिस आप सभी की सेहत व सुरक्षा को लेकर बेहद संजीदा है । आप की होली न केवल ख़ुशियों के तमाम रंगो से सराबोर रहे, वरन् आप और आप के परिजन सुरक्षित भी रहें। इसके लिए शामली पुलिस आज अपने परिजनों के संग होली न मनाकर आपकी सेवा व सुरक्षा हेतु जनपद की तमाम सड़कों पर और गलियों में मौजूद मिलेगी ।

      आपकी सुरक्षा ही हमारा दृढ़ संकल्प है। 

    !!सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं  



सादर
 विनीत जयसवाल 
पुलिस अधीक्षक शामली




होली व दुलेहन्डी के रंगों की सलाम खाकी न्यूज ओन लाइन की ओर से 
सभी पाठकों , मित्रों व पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियो को 
             बहुत - शुभकामनाएँ

मुख्य सम्पादक जमीर आलम
     

और समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ



सलाम खाकी न्यूज ओन लाईन एवं मासिक पत्रिका दिल्ली / शामली से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment