पिछले करीब 12 दिनों से झिंझाना में आकर छिपे थे जमात के ये 14 लोग
* झिंझाना में दो मकानों में रखा गया था सभी को
* एसडीएम ऊन ने पुलिस को साथ लेकर सभी का कराया कोरोना टैस्ट और सैनिटाइज करा कर आगामी 14 दिनों के लिए रखा गया एक मदरसे में
झिंझाना ( शामली ) उत्तर प्रदेश 31 मार्च 2020
आज मंगलवार को जनपद शामली की ऊन तहसील के एसडीएम उद्भव सिंह त्रिपाठी ने पुलिस को साथ लेकर कस्बे के मोहल्ला बिडौली बस स्टैंड और गाड़ीवाला की नई बस्ती में रहने वाले मकानों पर छापा मारा । दोनों मकानों में 7 - 7 लोग रह रहे थे । ये सभी लोग त्रिपुरा राज्य के जिला दुर्गापुर के रहने वाले थे । जो करीब 12 दिन पहले दिल्ली के निजामुद्दीन से यहां जमात के रूप में आए थे । इस सूचना से कस्बे व पूरे ईलाके मे हडकम्प मच गया
झिंझाना मे बिडौली स्टैंड के पास स्थित डाक्टर ईनाम के मकान में शफीक मियां , हीरान मियां , इस्माइल मियां, यूनुस मियां , इरम मियां , अमजद हुसैन और जुबेर अहमद है ।
उसके बाद गाड़ीवाला की बस्ती मे रहने वाले नूर मोहम्मद के मकान में भी 7 लोग मिले , वे भी त्रिपुरा राज्य के जिला दुर्गापुर के निवासी है । जिनमें सफीक मियां , इमाम हुसैन , जुम्मन मियां , रिफातुल हुसैन , फरीद मियां , बादशाह मियां और अताउल इस्लाम मिले ।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि यह सभी 14 लोग दिल्ली निजामुद्दीन से जमात के रूप में झिंझाना में करीब 12 दिन पहले आए थे । पहले यह लोग नीला रोजा के पास मरकज वाली मस्जिद में रुके थे । मगर जब शासन द्वारा मस्जिदों पर ताला लगा कर नमाज घर में ही पढ़े जाने के आदेश हुए तब इन लोगों को कस्बे के दो घरों में अलग अलग रखा गया था । मगर स्थानीय निवासियों ने इस सूचना को छिपा कर रखा था ।
प्रभारी निरीक्षक ने यह भी बताया कि आज इनके दोनों घरों पर इनके नामों की सूची चस्पा कर दी गई है । और आज इन लोगों को सामान सहित सैनिटाइज किया गया और मोहल्ला तलाई के मदरसे में इन लोगों को रखा गया है । ये लोग 14 दिनों तक वही रहेंगे । मदरसा प्रशासन को भी हिदायत की गई कि डिस्पोजल क्रोकरी में खाना दिया जाएगा , आम लोगों से मिलना नहीं होगा , कोई भी बाहर नही आयेगा , और वे पूरी तरह से मदरसे के अंदर ही रहेंगे । मदरसे को भी सैनिटाइज करा दिया गया है । और इन सभी 14 लोगों का स्वास्थ्य एवं कोरोना वायरस का परीक्षण कराया गया । सभी लोग नेगेटिव आए हैं । मगर सुरक्षा की दृष्टि से एहतियात बरती जा रही है ।
सलाम खाकी न्यूज झिंझाना व ऊन के विक्रान्त वर्मा के साथ समाचार सम्पादक की रिपोर्ट




No comments:
Post a Comment