Advertisement

ललितपुर न्यूज़ : आयुष्मान कार्ड के प्रति लोगों को कैसे किया जा रहा जागरूक

ललितपुर जिले के प्रत्येक गांव में आयुष्मान गोल्डन कार्ड का कैंप लगाकर बनाए जा रहे हैं गोल्डन कार्ड फिर भी लाभार्थी नहीं बनवा पा रहे गोल्डन कार्ड




मड़ावरा (ललितपुर) 17 फरवरी 2020

ललितपुर जिले के प्रत्येक गांव में आयुष्मान गोल्डन कार्ड का कैंप लगाकर बनाए जा रहे हैं गोल्डन कार्ड फिर भी लाभार्थी नहीं बनवा पा रहे गोल्डन कार्ड
 ज्ञात जानकारी के अनुसार गरीब परिवार में रहने वाले परिवारों के लिए भारत सरकार व प्रदेश सरकार से स्वास्थ्य विभाग की 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा की योजना चल रही है जिसमें प्रत्येक बीपीएल परिवार व उससे नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को ₹500000 का निशुल्क  स्वास्थ विम मुहैया कराना है जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा csc केंद्र संचालकों द्वारा कैंपिंग की जा रही है जिसमें लाभार्थी के द्वारा आधार कार्ड से e kyc कराए जाने पर ₹30 लेने का प्रावधान है जब ₹30 दिए जाएंगे तभी उनकी e-kyc की जाएगी लेकिन गरीब परिवारों के पास 1  कार्ड में 1,2,5, 10 नाम जुड़े हुए हैं जिनको e kyc करने के लिए भारी मात्रा में गरीबों का पैसा खर्च होता है जो कि उनके पास पैसा ना होने के कारण इसका रजिस्ट्रेशन कराने में असमर्थ हैं क्षेत्र की आशा व एएनएम द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा है लेकिन गरीब परिवारों के पास पैसा ना होने के कारण क्षेत्र में कैंपिंग करने वाले csc vle के लिए भारी नुकसान हो रहा है क्योंकि जब किसी क्षेत्र में 4,6,8 कार्ड बनते हैं तो उसका दैनिक खर्चा गाड़ी खर्चा नहीं निकलता है उसके बाद जब सीएससी से कार्ड प्रिंट किया जाता है तो उसकी फीस भी कटती है लेकिन vle द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है

आशा का कहना है कि मेरे क्षेत्र में निम्नलिखित कार्ड हैं परंतु लाभार्थियों के पास पैसा ना होने के कारण वह कार्ड बनवाने में असमर्थ हैं

A N M का कहना है मैं और मेरी आशा पूरे दिन भर प्रयास करते हैं जब जाकर हद से हद 20 कार्ड बनवा पाती हूँ ।

Csc vle का कहना है की अगर हमारे 10,20 कार्ड बनते हैं तो उसमें हमें अपनी दिन खर्च नही निकलता व 100 ₹200 का नुकसान झेलना पड़ता है क्योंकि जो भी कार्ड बनते हैं उनमें कैंपिंग के लिए जाने के लिए 100 से ₹200 पेट्रोल खर्च प्रत्येक कार्ड का डाउनलोडिंग खर्च जो csc द्वारा चार्ज किया जाता है फिर कार्ड प्रिंट नेवी नेशन विद्युत खर्च दुकान खर्च आदि खर्च लगे हुए हैं अगर भारत सरकार द्वारा व प्रदेश सरकार द्वारा किसी स्कीम के द्वारा इसे सीएससी द्वारा चार्ज कटना व सरकार द्वारा vle  को खर्च देना जुड़ जाए तो लाभार्थी का कार्ड जब निशुल्क बनेगा तो यह कार्ड भारी मात्रा में बनेंगे और इसका सीधा लाभ गरीब परिवारों को मिल सकेगाका कहना है कि अगर एक कार्ड में एक से अधिक नाम है तो प्रत्येक नाम पर ₹30 प्रति कार्ड से पैसे ले सकते हैं बिजली और अगर कोई भी लाभार्थी निशुल्क आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाना चाहता है तो वह ललितपुर जिला चिकित्सालय में आए वहां पर निशुल्क कार्ड बनवा सकता है यह प्राइवेट संस्थान अगर किसी भी कार्ड में 8 नाम भी हैं तो उसका ₹240 भी ले सकते हैं

           इनका कहना
जिला चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि अगर एक कार्ड में एक से अधिक नाम है तो प्रत्येक नाम पर ₹30 प्रति कार्ड से पैसे ले सकते हैं बिजली और अगर कोई भी लाभार्थी निशुल्क आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाना चाहता है तो वह ललितपुर जिला चिकित्सालय में आए वहां पर निशुल्क कार्ड बनवा सकता है यह प्राइवेट संस्थान अगर किसी भी कार्ड में 8 नाम भी हैं तो उसका ₹240 भी ले सकते हैं
       डॉ प्रताप सिंह 
जिला चिकित्सा अधिकारी






सलाम खाकी न्यूज़ ललितपुर से अनिल जैन मंडावरा के साथ इंद्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment