Advertisement

मैनपुरी न्यूज : स्कॉर्पियो लूट का खुलासा , पुलिस मुठभेड़ के बाद स्कॉर्पियो लूट के दो आरोपी गिरफ्तार , 10 दिन पहले लूटी गई स्कॉर्पियो सकुशल बरामद , पुलिस को मिली वाही - वाही

2 फरवरी को इटावा जेल से छूट कर आए आरोपी ने 6 फरवरी को अपने एक साथी के साथ लूट ली थी स्कॉर्पियों



मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार दोनों बदमाशों से बरामद हुई लूटी गयी स्कॉर्पियो , दोनो बदमाशों पर दर्ज हैं दर्जनों अपराधिक मामलें 







  मैनपुरी उत्तर प्रदेश 17 फरवरी 2020

                सिंघम बने एसपी अजय कुमार पांडे के कुशल दिशा - निर्देशन और उनके अथक प्रयासों के कारण जनपद की तेज - तर्रार एस ओजी टीम व थाना भोगांव पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान नामचीन दो बदमाशों को दबोचने मे बडी सफलता हासिल की है जबकि एक बदमाश फरार हो गया ।

 और उनके कब्जे से दस दिन पहले लूटी गयी स्कॉर्पियो को सकुशल बरामद कर लिया है। एसपी अजय कुमार पांडे ने इस सहासिक कार्य करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रूपये ईनाम दिये है । पकडे गये बदमाशों मे‌ से एक पर 20 तथा दूसरे पर 9 मुकदमें बताये गये है।  एसपी की कर्मठता एव उचित दिशा - निर्देशन की सर्वत्र चर्चा है ।

       अभी छः फरवरी को मैनपुरी जनपद के थाना बेवर ईलाके से एक स्कॉर्पियो को बुक करके ले जाया गया था और भोगांव मे रेलवे स्टेशन के पास रोककर स्कॉर्पियो को बदमाश लूट ले गये थे । इस मामले की जांच मे राजा उर्फ हनी का नाम प्रकाश मे आया था । 

     जाबांज पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे के कुशल दिशा निर्देशन और नेतृत्व में जनपद की तेज तर्रार एसओजी टीम व थाना पुलिस के संयुक्त ओपरेशन मे बदमाशों के साथ हुई मुठभेड मे दो बदमाशों राजा उर्फ हनी तथा चन्द्रशेखर उर्फ चन्दु को दबोचा ही नही गया बल्कि दोनो बदमाशों के कब्जे गत छः फरवरी को लूटी गयी स्कॉर्पियो कार को भी सकुशल बरामद कर लिया गया । इस ओपरेशन मे एक बदमाश फरार हो गया । 

      एसपी मैनपुरी अजय कुमार पांडे ने बताया कि पकडा गया बदमाश राजा गैंग सरगना है अभी दो फरवरी को ईटावा जेल से छूट कर आया था और आते ही छः फरवरी मे कार लूट की इस घटना को अंजाम दिया था ।‌ राजा पर 20 मुकदमें तथा चन्दु पर 9 मामले दर्ज है । 


सलाम खाकी मुख्यालय दिल्ली से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment