मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।
मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस के साथ ही एसटीएफ पटना की ही जॉइंट करवाई में सरकारी और निजी संस्थानों से लेवी मांगे जाने के साथ ठेकेदारों की हत्या में संलिप्तता के मामले में मिली सफलता,संगठन आज़ाद हिंद फ़ौज के 6 लोगों को एसटीएफ पटना की टीम और कई थानों की टीम ने करवाई करते हुए करीब आधा दर्जन हथियारों और सैकड़ो कारतुस के साथ किया गया है
गिरफ्तार।पकड़े गए ये सभी अपराधी संगठन आज़ाद हिंद फौज की बनाकर इलाके के ठेकेदारों की हत्या के साथ लूट और लेवी को वसूलने के कर रहे थे कार्य जिसको मुज़फ़्फ़रपुर के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में करवाई करते हुए हरशेर गांव के पास अपराध की योजना में जुटे हुए थे जिसके बाद करवाई करते हुए पुलिस ने संगठन के 6 सदस्यों को 3 लूटी गई बाइक 7 हथियार जिसमे 5 देशी पिस्टल और 2 बंदूक के साथ ही कारतूस के साथ पकड़ा गया है।
मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकरगिरी की रिपोर्ट।
मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस के साथ ही एसटीएफ पटना की ही जॉइंट करवाई में सरकारी और निजी संस्थानों से लेवी मांगे जाने के साथ ठेकेदारों की हत्या में संलिप्तता के मामले में मिली सफलता,संगठन आज़ाद हिंद फ़ौज के 6 लोगों को एसटीएफ पटना की टीम और कई थानों की टीम ने करवाई करते हुए करीब आधा दर्जन हथियारों और सैकड़ो कारतुस के साथ किया गया है
गिरफ्तार।पकड़े गए ये सभी अपराधी संगठन आज़ाद हिंद फौज की बनाकर इलाके के ठेकेदारों की हत्या के साथ लूट और लेवी को वसूलने के कर रहे थे कार्य जिसको मुज़फ़्फ़रपुर के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में करवाई करते हुए हरशेर गांव के पास अपराध की योजना में जुटे हुए थे जिसके बाद करवाई करते हुए पुलिस ने संगठन के 6 सदस्यों को 3 लूटी गई बाइक 7 हथियार जिसमे 5 देशी पिस्टल और 2 बंदूक के साथ ही कारतूस के साथ पकड़ा गया है।
मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकरगिरी की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment