Advertisement

गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस टीम ने 6 को किया गिरप्तार

मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर कुछ अपराधी शिवाइ पटटी मिनापुर थाना क्षेत्र मे आजाद फोज ने एक संगठन बना कर लोगो से वसूली का काम कर रहे थे एवं घटना को अंजाम देने का काम करता था ।

 मुख्य उद्देश्य था हत्या एवं लूट को अंजाम देना । इस मौके पर पटना की टीम एवं सिटी एसपी मुजफ्फरपुर एवं एसएचओ  मीनापुर एसएचओ शिवाइ पटटी एवं एएसपी पूर्वी ने शिवाइ पटटी ने छापेमारी कर 6 अपराधीयो को  हथियार के साथ गिरफ्तार किया ।जिसमे कि पूर्व मे भी अपराधियों का कई मामले मे संगलन है ।

No comments:

Post a Comment