Advertisement

गुरूवार को मुजफ्फरनगर कोर्ट मे पेश हुए केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान

मुज़फ्फरनगर कोर्ट में पेश हुए भाजपा के केंद्रीय मंत्री




दिल्ली मुख्यालय : 13 फरवरी 2020

         
करीब साढे छः वर्ष पूर्व मुुुजफ्फरनगर के गाँव नंगला मंदौड़ में आयोजित पंचायत में भड़काऊ भाषण देने के आरोपी केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान गुरुवार को मुुुजफ्फरनगर कोर्ट में पेश हुए। नो वर्क होने के कारण इस मामले में सुनवाई की अगली तिथि तीन अप्रैल 2020 घोषित की गयी है ।

27 अगस्त 2013 को कवाल में मलिकपुरा निवासी ममेरे भाइयों सचिन व गौरव की हत्या के बाद 31 अगस्त को थाना सिखेड़ा क्षेत्र के नंगला मंदौड़ इंटर कालेज में शोकसभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान आयोजित पंचायत के बाद भड़काऊ भाषण सहित विभिन्न आरोपों में मौजूदा केंद्रीय मंत्री पशुपालन , डेयरी व मत्स्य राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र सिंह, पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह सहित 14 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था । मुकदमे की सुनवाई एडीजे-4 रामसुध के न्यायालय में चल रही है।

 सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सुभाष सैनी ने बताया कि गुरुवार को कोर्ट ने सुनवाई की तारीख नियत की । उन्होंने बताया कि मुकदमे में आरोपित केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान व वीरेंद्र सिंह कोर्ट में पेश हुए। कुछ आरोपितों की ओर से हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र उनके एडवोकेट द्वारा प्रस्तुत किया गया था ।



सलाम खाकी न्यूज दिल्ली मुख्यालय से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment