गुरुवार 20 फरवरी की देर शाम कस्बे के मौहल्ला कानूनगोयान में स्थित सिद्ध पीठ पंचमुखी शिव मंदिर में साईं बाबा के भक्तों द्वारा साईं बाबा की आरती और गुणगान किया गया उसके बाद विभिन्न प्रकार के प्रसाद वितरित किए गए ।
इस मौके पर मंदिर को पेपर डेकोरेशन और गुब्बारा आदि सामग्री से सजाया गया था । गुरुवार को दोपहर के समय कस्बे के पूर्व चेयरमैन एवं समाजसेवी राकेश गोयल ने सपरिवार साईं बाबा की प्रतिमा को स्नान कराया और नए वस्त्र धारण कराएं , इस अनुष्ठान को पंडित नरेश चंद शर्मा ने संपन्न कराया ।
गुरुवार को शाम 7:30 बजे कार्यक्रम की शुरुआत पूजन - अर्चन से हुई इस मौके पर मौजूद साईं भक्तों द्वारा साईं वंदना साईं आरती एवं भजनों के रूप में साईं का गुणगान किया गया
No comments:
Post a Comment