अखिल भारतीय दुर्गा परिषद - भारतीय युवा परिषद ने दी पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि
अखिल भारतीय दुर्गा परिषद / भारतीय युवा परिषद के तत्वावधान में सिरकी मोहाल स्थित अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा स्थल पर पुलवामा में शहीद हुए मां भारती के अमर शहीद लालो को , देश के गौरव 44 वीर जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।
इस अवसर पर कैडिल जलाकर शहीदों को याद किया गया और भारत माता की जय व वन्दे मातरम् के नारे लगाए गए । इस मौके पर अखिल भारतीय दुर्गा परिषद की अध्यक्ष अर्चना तिवारी ,पत्रकार अचिन अरोड़ा,
पुनीत खण्डेलवाल, सर्वजन उत्थान समिति के प्रबंधक राजेश शर्मा, राजा गुप्ता, अनंत चौरसिया, अंकित जायसवाल ,शुभम पंडित, रंजीता जयसवाल, पूजा जयसवाल, पी.के .शुक्ला , प्रवीन, महेन्द्र शुक्ला सीमा सिंह, उज्जवल जयसवाल,लव अग्रवाल ,मनू सिह आदि मौजूद रहे ।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
कानपुर नगर ( उ०प्र०) 15-2-2020
अखिल भारतीय दुर्गा परिषद / भारतीय युवा परिषद के तत्वावधान में सिरकी मोहाल स्थित अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा स्थल पर पुलवामा में शहीद हुए मां भारती के अमर शहीद लालो को , देश के गौरव 44 वीर जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।
इस अवसर पर कैडिल जलाकर शहीदों को याद किया गया और भारत माता की जय व वन्दे मातरम् के नारे लगाए गए । इस मौके पर अखिल भारतीय दुर्गा परिषद की अध्यक्ष अर्चना तिवारी ,पत्रकार अचिन अरोड़ा,
पुनीत खण्डेलवाल, सर्वजन उत्थान समिति के प्रबंधक राजेश शर्मा, राजा गुप्ता, अनंत चौरसिया, अंकित जायसवाल ,शुभम पंडित, रंजीता जयसवाल, पूजा जयसवाल, पी.के .शुक्ला , प्रवीन, महेन्द्र शुक्ला सीमा सिंह, उज्जवल जयसवाल,लव अग्रवाल ,मनू सिह आदि मौजूद रहे ।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment