आज दिनांक-15/02/2020 की प्रातः वादी श्री चंदन सिंह बिष्ट, पुत्र-श्री पान सिंह बिष्ट, निवासी-बड़ा बाजार मल्लीताल, नैनीताल द्वारा थाना तल्लीताल में सूचना दी गयी, कि दिनांक-
03/02/2020 की सायंकालीन वह अपनी मोटरसाइकिल संख्या UK-02 A 4040(Bajaj KTM) को शीला होटल के सामने अपर माल रोड में खड़ा किया गया था।
आज दिनाँक-मोटरसाइकिल की आवश्यकता पड़ने पर मोटरसाइकिल लेने गया तो उक्त वाहन वहां पर नहीं था। जिसे किसी व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिये जाने के संबंध में थाना तल्लीताल में FIR NO-06/20, धारा-379 IPC पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक दिलीप कुमार के सुपुर्द की गई।
चोरी हुई बाइक की बरामदगी एवं मुकदमा उपरोक्त के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल व क्षेत्राधिकारी नैनीताल के नेतृत्व में तत्काल थाना स्तरीय पुलिस टीम का गठन किया गया।
परिणाम स्वरूप आज दिनांक 15/02/2020 को उपनिरीक्षक श्री दिलीप कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन वह मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त अरुण अधिकारी, पुत्र- श्री हरीश अधिकारी, निवासी-तेज कुटीर तल्लीताल नैनीताल को हल्द्वानी से मय चोरी की मोटरसाइकिल UK 02 A 4040(KTM) के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
*बरामद माल का विवरण*
01 अदद मो0सा0 सं0 UK 02 A 4040 (KTM)
*पुलिस टीम में
01-उ0नि0 श्री विजय मेहता थानाध्यक्ष तल्लीताल
02-उ0नि0 दिलीप कुमार
03-आरक्षी राजाराम
04-आरक्षी उपेंद्र राठी
05-आरक्षी शिवराज राणा
(थाना तल्लीताल) मौजूद रहे।
*मीडिया सैल*
*जनपद नैनीताल*।
No comments:
Post a Comment