दिल्ली के दंगों में दंगाइयों द्वारा मानवता की सभी हदें पार करने के चित्रों को टीवी पर देखकर पसीज गया हर एक का दिल
* घटना में मारे गए सभी निर्दोषों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए पावर निगम के शामली अधीक्षण अभियंता करण पाल सिंह ने कस्बे के व्यापारियों व पत्रकारों के साथ मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि
झिंझाना (शामली) उत्तर प्रदेश 27 फरवरी 2020
गत 24 , 25 , 26 फरवरी में दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाकों जैसे गोकलपुरी , यमुना विहार , मौजपुर , गोंडा , भजनपुर , शांति बाग और खजूरी आदि क्षेत्रों में दंगाइयों द्वारा जो अमाननीयता की घटनाओं को नागरिक सुरक्षा कानून की आड़ लेकर अंजाम दिया गया , उससे ज्यादा और कोई भी विभत्स मंजर नहीं हो सकता ।
इन घटनाओं में वैसे तो दिल्ली के आंकड़ों के अनुसार 34 मौतें हो चुकी हैं मगर उनमें भारी संख्या में निर्दोषों की मौतें हुई हैं । जिनमें गोकुलपुरी थाने के हेड कांस्टेबल रतन सिंह तथा इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्यरत अंकित शर्मा , मात्र 11 दिन पहले जिस शहजाद नामक युवक की शादी हुई जैसे न जाने कितने बेगुनाहों का खून बहा है , कितनों के घर उजड़े हैं ऐसे मृतकों के प्रति हर किसी का दिल पसीज जाता है । भाजपा के कार्यकर्ता मुकेश जैन क्या कहते है 👇
इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के झिंझाना कस्बे के पूर्व चेयरमैन एवं समाजसेवी राकेश गोयल के आवास पर व्यापारियों के साथ शामली जनपद के पावर निगम के अधीक्षण अभियंता करण पाल सिंह ने भी मोमबत्ती जलाकर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है और सभी ने मिलकर देश में शांति इस बहाल होने की भगवान से प्रार्थना की है ।
इस मौके पर कस्बे के समाजसेवी अशोक बहादुर मित्तल ने कहा की दिल्ली में हुई हिंसक घटनाओं कि हम बार-बार निंदा करते हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं । उन्होंने इस पूरे दंगे को पूर्व सुनियोजित और नागरिक सुरक्षा कानून की आड़ लेकर किया गया सुनियोजित दंगा बताया । पूर्व चेयरमैन और समाजसेवी राकेश गोयल ने कहा कि इन घटनाओं की जितनी निंदा की जाए उतना कम है । हम देश में अमन शांति की दुआ करते हुआ दंगों में मारे गए निर्देशों के आत्म शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं ।
शिव कुमार वर्मा ने भी दंगे में मारे गए लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए अमन चैन की दुआ में विश्वास व्यक्त किया है । इस मौके पर पूर्व चेयरमैन एवं समाजसेवी राकेश गोयल के अलावा अंकुर मित्तल , शिव कुमार वर्मा , अशोक बहादुर मित्तल , रविंद्र कुमार , अमित गोयल , राजीव जैन , मुकेश जैन , सुधीर कुमार , सिट्टू शर्मा , आशिष कुमार , विपिन गुप्ता , विपिन गर्ग के अलावा पत्रकारों मे सलेक चन्द वर्मा , तस्लीम आलम , नसीम आलम आदि पत्रकार भी रहे ।
शामली जनपद के पावर निगम के अधीक्षण अभियंता करण पाल सिंह ने राकेश गोयल की बैठक में बैठकर बिजली जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विनोद सिंघल ने ऊन रोड पर स्थित नव निर्माणाधीन एकता कॉलोनी में लाइट पहुंचाने पर बल दिया । साथ ही उन्होंने कस्बे विद्युत चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कटिया तार डालने वालों पर कार्रवाई की मांग की ।
सलाम खाकी न्यूज झिंझाना से अफजाल के साथ ऊन के विक्रान्त वर्मा की
No comments:
Post a Comment