Advertisement

विभिन्न संगठनों द्वारा राष्ट्रव्यापी विरोध के दृष्टिगत जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए 15 डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त

पानीपत 27 फरवरी :। जिलाधीश प्रीति ने दण्ड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के तहत आदेश आज 27 फरवरी से तुरन्त प्रभाव से लागू कर दिए हैं और आगामी आदेशों तक विभिन्न संगठनों द्वारा राष्ट्रव्यापी विरोध के दृष्टिगत जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए 15 डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।



आदेशानुसार निगमायुक्त ओम प्रकाश सीएमसी के साथ डीएसपी हैडक्वार्टर पानीपत जगदीप सिंह  को यातायात बाबरपुर और चांदनी बाग क्षेत्र में, एसडीएम पानीपत दलबीर सिंह के साथ डीएसपी शहरी पानीपत विरेन्द्र सिंह को शहर सैक्टर 29 व माडल टाउन क्षेत्र में,

एमडी शुगर मिल प्रदीप अहलावत के साथ डीएसपी क्राइम पानीपत राजेश कुमार को सनौली व सैक्टर 13-17 क्षेत्र में,  एसडीएम समालखा साहिल गुप्ता के साथ डीएसपी समालखा प्रदीप कुमार को समालखा व बापौली क्षेत्र में, डीआरओ चन्द्रमोहन के साथ डीएसपी

सिटी-1 पानीपत संदीप सिंह को किला, मडलौडा व इसराना क्षेत्र में, डीडीपीओ राजबीर सिंह के साथ डीएसपी पानीपत जयप्रकाश को सदर क्षेत्र में, तहसीलदार पानीपत कुलदीप सिंह के साथ एसएचओ पुलिस स्टेशन किला को किला पानीपत क्षेत्र में, नायब तहसीलदार

पानीपत अनिल कुमार के साथ एसएचओ पुलिस स्टेशन सिटी को सिटी पानीपत क्षेत्र में व एसएचओ पुलिस स्टेशन सैक्टर 13-17 पानीपत को पुलिस स्टेेशन सैक्टर 13-17 क्षेत्र में, बीडीपीओ मडलौडा सुमित बखशी  के साथ एसएचओ पुलिस स्टेशन ट्रैफिक

बाबरपुर को नेशनल हाईवे नम्बर-1 क्षेत्र में व एसएचओ पुलिस स्टेशन सदर को सदर पानीपत क्षेत्र में, बीडीपीओ समालखा रवि कुमार के साथ एसएचओ पुलिस स्टेशन चांदनी बाग को चांदनी बाग पानीपत क्षेत्र में व एसएचओ पुलिस स्टेशन सैक्टर 29 पानीपत को


पुलिस स्टेेशन सैक्टर 29 क्षेत्र में डयूटी मैजिस्ट्रेट लगाया गया है।
इसी प्रकार बीडीपीओ इसराना जितेन्द्र शर्मा के साथ एसएचओ पुलिस स्टेशन माडल टाउन पानीपत को माडल टाउन पानीपत क्षेत्र में, नायब तहसीलदार मडलौडा जयसिंह के साथ एसएचओ पुलिस

स्टेशन मडलौडा को मडलौडा क्षेत्र में, नायब तहसीलदार इसराना जगदीश के साथ एसएचओ पुलिस स्टेशन इसराना को इसराना क्षेत्र में, तहसीलदार समालखा रामगोपाल के साथ एसएचओ पुलिस

स्टेशन समालखा को समालखा क्षेत्र में, नायब तहसीलदार बापौली नरेश कुमार के साथ एसएचओ पुलिस स्टेशन बापौली को बापौली क्षेत्र में व एसएचओ पुलिस स्टेशन सनौली को पुलिस स्टेशन सनौली क्षेत्र में डयूटी मैजिस्ट्रेट लगाया गया है।

No comments:

Post a Comment