मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।
मुजफ्फरपुर जिला के नए डीएम चंद्रशेखर सिंह औचक निरीक्षण है जारी आज जिला के कांटी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किए एवं
संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया
है वहीं कांटी नगर पंचायत के कई जनसमस्याओ और अन्य मामलें की भी त्वरित निष्पादित करवाने की बात कही गई है।
बता दें डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कांटी प्रखंड मुख्यालय में स्थित विभागों गोदाम भवन का निरीक्षण किये अनाज की उठाव और वितरण समय से करने की आदेश गोदाम प्रबंधक को दिये एवं सभी कार्य ससमय निष्पादन करने के आदेश भी दिये,कांटी प्रखण्ड
मुख्यालय में स्तिथ बीडीओ कक्ष में डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कांटी प्रखण्ड के सभी अधिकारियों के साथ बैठक भी किये एवं अपने विभागों के ही सभी कार्यों को नियम संगत करने की आदेस भी दिये।
साथ ही कांटी पीएचसी का निरीक्षण किए और इसके साथ ही एईएस वार्डो का निरीक्षण किये उन्होंने पीएचसी प्रभारी डॉ यूपी चौधरी को एईएस वार्डों में अतिरिक्त बेड बढ़ाने की आदेश दिए।
मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।
मुजफ्फरपुर जिला के नए डीएम चंद्रशेखर सिंह औचक निरीक्षण है जारी आज जिला के कांटी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किए एवं
संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया
है वहीं कांटी नगर पंचायत के कई जनसमस्याओ और अन्य मामलें की भी त्वरित निष्पादित करवाने की बात कही गई है।
बता दें डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कांटी प्रखंड मुख्यालय में स्थित विभागों गोदाम भवन का निरीक्षण किये अनाज की उठाव और वितरण समय से करने की आदेश गोदाम प्रबंधक को दिये एवं सभी कार्य ससमय निष्पादन करने के आदेश भी दिये,कांटी प्रखण्ड
मुख्यालय में स्तिथ बीडीओ कक्ष में डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कांटी प्रखण्ड के सभी अधिकारियों के साथ बैठक भी किये एवं अपने विभागों के ही सभी कार्यों को नियम संगत करने की आदेस भी दिये।
साथ ही कांटी पीएचसी का निरीक्षण किए और इसके साथ ही एईएस वार्डो का निरीक्षण किये उन्होंने पीएचसी प्रभारी डॉ यूपी चौधरी को एईएस वार्डों में अतिरिक्त बेड बढ़ाने की आदेश दिए।
मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment