Advertisement

सोशल मीडिया की पोस्ट पर की गयी गोशाला की मदद


श्री गोपाल कृष्ण गोशाला सिरोही की मदद की गुहार की पोस्ट देखकर गोशाला के लिए दान करने आगे आए राजेंद्र यादव दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं 


जिन्होंने आपने पिता की मदद से डाॅ घासीराम यादव पिता मालीराम यादव निवासी ढाणी - मालसागर सिरोही के द्वारा एक ट्रॉली (86 मण) छानी की ओर 2100 रुपये श्री गोपाल कृष्ण गोशाला सिरोही को महा शिवरात्री के पावन पर्व पर भेंट की गयी है


उनके उपरांत सूबेदार रामजी लाल कस्वा ने 1,111 रुपये महा शिवरात्री के पावन पर्व पर गोशाला के खाते में दर्ज कराए उनका समाजसेवी अनिल फौजी सिरोही जन हितेसी संस्था की तरफ से धन्यवाद दिया गया और इनके उज्वल भविष्य की कामना की गयी

No comments:

Post a Comment