Advertisement

परिवार से बिछड़ी महिला को महिला अनाथ आश्रम की टीम ने पुण परिवार से मिलाया



9 फरवरी 2020 को हिसार रेलवे पुलिस के माध्यम से प्यारी बहना मूर्ति कोर महिला अनाथ आश्रम नोहर में एक 20 वर्षीय अज्ञात महिला को अनाथ आश्रम नोहर में लाया गया उसके बाद उस महिला के बताए अनुसार उसका पता सदलपुर हरियाणा में संस्था द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच को सूचित किया गया


 जिसमें यह महिला सदलपुर पंचायत हरियाणा के निवासी मिले तो आज दिनांक 19 .2.2020 को सदलपुर गांव से उसके परिवार जन व सरपंच अनाथ आश्रम नोहर पहुंचे उस परिवार में बहुत खुशी हुई जब उन्हें पता चला कि उनकी बहू एक सुरक्षित स्थान पर उनको मिली सरपंच ने संस्था टीम का तहे दिल से आभार जताया इस मौके पर संस्था संचालक सोनू चारण अध्यक्ष सुमन समाजसेवी  उपाध्यक्ष मनजीत कौर कोषाध्यक्ष मोहनलाल आदि उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment