झिंझाना 20 फरवरी। ।
क्षेत्रीय गांव सभा पटनी परतापुर के मजरा अभयनगर में बीती शाम दूसरे समुदाय के दो युवकों ने गांव में होली के लिए इकट्ठा किए गए इंधन में आग लगा दी । गांव व क्षेत्र में यह खबर आग की तरह से फैलने लगी। सूचना पर मीडिया एवं पुलिस आज प्रातः ही घटनास्थल पर पहुंच गई।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने घटना की गंभीरता के मद्देनजर तत्काल कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार दोनों युवक दिलशाद व नदीम पुत्रगण अनवर निवासी गांव सींगरा बताए गए हैं।
थाना प्रभारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने सूखी लकड़ियों व पत्तियों का ढेर समझते हुए उसमें आग लगा दी थी।पुलिस ने दोनों आरोपी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 81/2020 धारा 295 ,153 ए , 506 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की हैं।
ग्रामीण नरेंद्र सिंह , बिजेंद्र सिंह , देवेन्द्र , सुरेश , सरदार दीप सिंह , सरदार सतनाम सिंह ,गुरदयाल सिंह ,सज्जन सिंह , हरजीत सिंह , भीष्म पाल , देवराज , राधे श्याम , इतवारी सिंह , ग्राम पंचायत
जटान प्रधान पति भगत राम , एकल ग्राम स्वराज मंच के नेता उपेंद्र त्रिवेदी , हिंदू युवा वाहिनी के निशांत शर्मा ने होलिका दहन करने के आरोपियों पर साजिशन होली में आग लगाने का आरोप लगाते हुए इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रेम चन्द वर्मा
क्षेत्रीय गांव सभा पटनी परतापुर के मजरा अभयनगर में बीती शाम दूसरे समुदाय के दो युवकों ने गांव में होली के लिए इकट्ठा किए गए इंधन में आग लगा दी । गांव व क्षेत्र में यह खबर आग की तरह से फैलने लगी। सूचना पर मीडिया एवं पुलिस आज प्रातः ही घटनास्थल पर पहुंच गई।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने घटना की गंभीरता के मद्देनजर तत्काल कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार दोनों युवक दिलशाद व नदीम पुत्रगण अनवर निवासी गांव सींगरा बताए गए हैं।
थाना प्रभारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने सूखी लकड़ियों व पत्तियों का ढेर समझते हुए उसमें आग लगा दी थी।पुलिस ने दोनों आरोपी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 81/2020 धारा 295 ,153 ए , 506 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की हैं।
ग्रामीण नरेंद्र सिंह , बिजेंद्र सिंह , देवेन्द्र , सुरेश , सरदार दीप सिंह , सरदार सतनाम सिंह ,गुरदयाल सिंह ,सज्जन सिंह , हरजीत सिंह , भीष्म पाल , देवराज , राधे श्याम , इतवारी सिंह , ग्राम पंचायत
जटान प्रधान पति भगत राम , एकल ग्राम स्वराज मंच के नेता उपेंद्र त्रिवेदी , हिंदू युवा वाहिनी के निशांत शर्मा ने होलिका दहन करने के आरोपियों पर साजिशन होली में आग लगाने का आरोप लगाते हुए इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रेम चन्द वर्मा
No comments:
Post a Comment