Advertisement

बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से ही करीब साढ़े तीन लाख रुपये की लूट

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।


मुज़फ़्फ़रपुर जिला के ही मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर बाजार मेन


रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा में ही करीब साढ़े तीन

बजे में आधा दर्जन हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोल कर लगभग 13


लाख रुपये लूट लिए औऱ मौके पर से फ़रार हो गए।बताया गया है कि लूटेरों ने इस लूट के ही दौरान हथियार के बल पर बैंक के ही मैनेजर और कर्मचारियों को भी अपने कब्जे में लेकर राशि को लूट ली।घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ बैंक के आसपास में उमड़ पड़ी।



सूचना के ही मिलने पर एसएसपी जयंत कांत के साथ ही डीएसपी



पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और बैंक में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जाने के साथ ही लुटेरों की पहचान किया जा रहा है।वही लूट की घटना के बाद जिला के कई प्रमुख सैकड़ो में नाकेबंदी कर जांच पड़ताल किया जा रहा है और लूटेरों की धर दबोचा जाने के लिए छापेमारी की जा रही है।

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकरगिरी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment