आज दिनांक 13 फरवरी 2020 को जनपद हरिद्वार में सीसीटीएनएस कार्यालय मायापुर में श्रीमान पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड देहरादून महोदय के निर्देशानुसार महिला सुरक्षा पर जागरूकता अभियान चलाए जाने के संबंध में प्रत्येक महा सेमिनार/वर्कशॉप/समन्वय गोष्ठी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाने के क्रम में
श्री अभय कुमार हरिद्वार नोडल अधिकारी महिला सुरक्षा हेल्पलाइन हरिद्वार के दिशा निर्देश में आरआई वायरलेस श्री सत्येंद्र सिंह नेगी व प्रभारी महिला सुरक्षा हेल्पलाइन मीना आर्य द्वारा पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया
जिससे महिला कर्मियों को महिलाओं के प्रति संवेदनशील होने एवं महिला सुरक्षा पर विस्तृत जानकारियां दी गई सभी महिला कर्मियों को महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1090, 112 का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किए जाने वह साथ ही थानों पर महिला डेस्क को क्रियाशील करने व 1090, 112 से प्राप्त महिला संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया,
कार्यशाला में महिला सशक्तिकरण बाल विभाग द्वारा स्थापित वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रभारी श्रीमती दुर्गा माल एवं उनकी सहयोगी श्रीमती प्रिया द्वारा भी प्रतिभाग कर वन स्टॉप सेंटर की जानकारी देकर महिला संबंधी अपराधों में हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर की भूमिका के संबंध में बताया गया।
No comments:
Post a Comment