Advertisement

ललितपुर न्यूज़ : जनपद मंडावरा थाना क्षेत्र मे अपरण का आरोपी गिरफ्तार : युवती बरामद

5 माह पूर्व अपहरण की गई नाबालिग लड़की बरामद


युवक को 3/4 पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओ में जेल भेजा


ललितपुर : करीब 5 माह पूर्व जनपद के थाना मड़ावरा कस्बा के टौरिया मुहल्ला से लापता नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया। बरामद नाबालिग लड़की की माँ की तहरीर पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध अपरहण का मामला दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम  गठित कर छापेमारी की।


मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी को मड़ावरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम साढ़ूमल के देवरान तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।

करीब 5 माह पूर्व 06/09/2019 को टीकमगढ़ के खरगपुर हाल निवासी कस्बा मड़ावरा टौरिया से एक 17 वर्षीय लड़की लापता हो गई थी। जिसकी सूचना लड़की की माँ ने पुलिस को दी थी। जिस पर पुलिस ने सूचना दर्ज कर लड़की की खोजबीन शुरू कर दी थी। प्राथमिक जांच में ही प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा था। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कस्बा मड़ावरा के गिरार तिराहे पर दबिश दी। वहां से पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया और उसका प्रेमी भागने में सफल हो गया था।

 पुलिस लड़की को थाना ले आयी थी। जिसके बाद नाबालिग लड़की की माँ की तहरीर पर थाना टीकमगढ़ मप्र के ग्राम बक्सोई निवासी नीरज पुत्र रामचरन  पर मु0अ0सं0 99/19 आईपीसी की धारा 363,366,376 एवं 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर। आरोपी को जेल भेज दिया।



सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment