Advertisement

ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कल हुई मुठभेड़ में लुटेरे हुए थे फरार, 25 हज़ार ईनामी बदमाश जीतू को लगी गोली, जीतू का एक साथी हुआ फरार कॉबिंग जारी


अनिल अग्रवाल (ब्यूरो चीफ) गाजियाबाद



ग्रेटर नोएडा  पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कल हुई मुठभेड़ में लुटेरे हुए थे फरार, 25 हज़ार ईनामी बदमाश जीतू को लगी गोली, जीतू का एक साथी हुआ फरार कॉबिंग जारी।
 थाना बादलपुर पुलिस द्वारा सादोपुर की झाल पर अपाची बाईक सवार संदिग्ध 02 युवको को रोकने का प्रयास किया गया जो कि रोकने पर नही रूके और दुजाना नहर कलदा की ओर जाने वाले सडक मार्ग पर भागे जिनका पीछा पुलिस द्वारा किया गया पुलिस पार्टी से घिरता देख पीछे बैठे बदमाश द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया।


 पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग मे एक बदमाश जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र महेन्द्र निवासी तिसोना थाना बीबी नगर जिला बुलंदशहर गोली लगने से घायल हो गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भागा जिसकी तलाश की जा रही हे।


 घायल बदमाश जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र महेन्द्र निवासी उपरोक्त जो वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित था। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।







बदमाश के कब्जे से एक अपाचे मोटर साइकिल बिना नम्बर व एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद हुआ है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही।

बाईट : हरीश चंदर ( डीसीपी )

No comments:

Post a Comment