Advertisement

शामली न्यूज़ ; कांधला की पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे में 5 लोगों की मौत के बाद , 4 का दाह संस्कार व एक को किया सुपुर्द ए खाक , मौके पर ही कराई मुआवजे की घोषणा , कई अन्य खास बातें

मुआवजे की घोषणा के बाद हुआ गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार





काँधला ( शामली ) 1 फरवरी 2020


 शुक्रवार को पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के दौरान मारे गए मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर मौहल्ला वासियों ने प्रदर्शन करते हुए शवों के अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। जिसे लेकर प्राासन में हड़कंप मच गया। प्राासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद दिए जाने का भरोसा दिलाया । जिसके बाद सभी मृतकों का अपने - अपने धर्म के अनुसार बडे ही गमगीन माहौल मे नम आखों‌ से 4 शवों का दाह संस्कार व एक को सुपुर्दे - खाक किया गया ।

बीते शुक्रवार को दिल्ली सहारनपुर हाईवे मार्ग स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के दौरान पटाखा फैक्ट्री संचालक इंतजार सहित 5 लोगों की मौत हो गई थी। शनिवार को विस्फोट के दौरान मारे गए इस्लामपुर घसौली निवासी 22 वर्षीय शैंकी, 45 वर्षीय निर्मला, 40 वर्षीय सरस्वती, 40 वर्षीय नरेशो के शवों को पोस्टमार्टम के बाद काँधला व इस्लामपुर घसौली ले जाया गया। तीनों महिलाओं के शव कस्बे में पहुंचने पर मोहल्ला रायजादगान निवासी सैकड़ों मोहल्ला वासियों ने तीनों मृतक महिलाओं के शवों को संत शिरोमणि रविदास धर्मशाला में रख कर मृतकों के परिजनों को मुआवजा मिलने तक अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। मोहल्ला वासियों द्वारा प्रदर्शन करने की सूचना पर पुलिस प्राासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद एसडीएम कैराना , तहसीलदार कैराना रणवीर सिंह  व स्थानीय पुलिस सहित आसपास थानों का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे के द्वारा प्रदर्शन करने वाले लोगों को समझा-बुझाकर मृतक महिलाओं के शवों का अंतिम संस्कार करने की अपील की। लेकिन मोहल्लावासी अपनी मांगों को लेकर डटे रहे । इस दौरान एमएलसी चैधरी वीरेंद्र सिंह क्षेत्रीय विधायक तेजेंद्र निर्वाल भी मौके पर पहुंच गये ।

 उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों को प्राासन व ाासन के द्वारा आर्थिक मदद दिए जाने का आश्वासन दिया। एसडीम व तहसीलदार कैराना रणवीर सिंह की उपस्थिति में लेखपाल टीम ने सभी मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद दिया जाने के लिए कागजी कार्रवाई को मौके को पूरा किया और इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी। जिसके बाद मोहल्ला वासियों का आक्रोश शांत हुआ और तीनों मृतक महिलाओं के शवों को दाह संस्कार के लिये ले गए। पुलिस व  प्रशासन ने राहत की सांस ली। 




पटाका फैक्ट्री विस्फोट मामले में पुलिस ने एक हिरासत में लिया



 थाना क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे मार्ग के निकट पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के दौरान मारे गए 5 लोगों की दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने पटाखा फैक्ट्री लाइसेंस धारक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले में फरार अन्य लोगों की तलाश कर रही है। 

दिल दहला देने वाले विस्फोट के गूंज लखनऊ सीएम के कानों तक पड़ी। सीएम ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए। जिसके चलते स्थानीय पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। एसपी शामली विनीत जायसवाल के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने पटाखा फैक्ट्री के लाइसेंस धारक फरमान अन्य लोगों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई को शुरू कर दिया। पुलिस ने मामले में टीम गठित कर कई स्थानों पर दबिश दी जिसमें पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी पुलिस ने मामले में मृतक फैक्ट्री संचालक के बेटे फरमान को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने घटना के संबंध में मृतक शैंकी के पिता राजेंद्र पुत्र चतरसेन की तहरीर पर फरमान, इरफान पुत्र इन्तजार  निवासी कांधला के विरुद्ध धारा 5, 9बी, 286, 304 ए मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे का कहना है कि घटना के संबंध में अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को भी हिरासत में लिया पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।



मृतकों के बच्चों की शिक्षा का वहन उठायेगा काॅलेज


कांधला। शनिवार को काँधला कॉलेज काँधला में भी पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मारे गए लोगों को काॅलेज स्टाफ व छात्र छात्राओं के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कॉलेज के चेयरमैन डॉ साहब सिंह ने विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक प्रकट किया। कॉलेज चेयरमैन डॉक्टर साहब सिंह ने शोक सभा में घोषणा कर कहा कि जो लोग इस घटना में मारे गए हैं उन सभी के बच्चों के लिए कॉलेज में पढ़ाई के दौरान होने वाले खर्च का वहन डॉक्टर साहब सिंह स्वयं करेंगे। इस दौरान मौके पर डायरेक्टर आशीष तोमर, कार्यालय लिपिक बाबूराम, मनोज कुमार चैहान समस्त कॉलेज शिक्षक गण कर्मचारी उपस्थित रहे।


पटाका फैक्ट्री विस्फोट के मृतकों को दी श्रद्धाजंलि



 कांधला के मौहल्ला रायजादगान से एक साथ चार शवों की यात्रा देखकर हर आंख नम हो गई। दर्द भरी चीतकार के बीच मृतकों के शवों का दाह संस्कार किया गया। हादसे के दूसरे दिन भी नगर में शोक लहर छाई रही। मृतक के घर सात्वना देने के लिये हजारों लोग नगर में पंहुचे। विस्फोट से शत विशत हुए शवों को देखकर परिजनों की चीख निकल गई। और मृतकों के शव से लिपटकर परिजन जोर-जोर से विलाप करने लगे। 

श्मशान घाट में हजारों लोगों की उपस्थिति में काँधला पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के दौरान मारे गए सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन व्रत रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान एमएलसी चैधरी वीरेंद्र सिंह, शामली विधायक तेजेंन्द्र निर्वाल सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर इस्लामपुर घसौली में मृतक युवक शैंकी सैनी की शव यात्रा में शामिल होने के लिए विधायक तेजेंद्र निर्वाल और एमएलसी चैधरी वीरेंद्र सिंह सहित हजारों लोग पहुंचे। दोनो ने मृतक के शव कांधा देकर श्रद्धा अर्पित की। गांव में युवक की मौत को लेकर गहरा शोक व्याप्त है। 


पटाका फैक्ट्री विस्फोट के जांच पंहुची एक्सपर्ट टीम


 पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट को लेकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने घटना के कारणों  को जानने के लिए मौके से सैंपल को एकत्रित किया। टीम ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी की। जिससे घटना के पीेछे हुए कारण की सही जानकारी मिल सकें 

हादसे मे फैक्ट्री का भवन पूरी तरह से धराशाई हो गया, और उसके इर्द-गिर्द पांच लोगों के शव अक्षत विक्षत हालत में पड़े मिले थे। पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट किन कारणों से हुआ इसकी जानकारी के लिए स्थानीय पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुलाया। फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से घटनास्थल की वीडियोग्राफी करते हुए मौके से विस्फोटक सामग्री के सैंपल व अन्य सभी सबूतों को एकत्रित करते हुए जांच के लिए अपने पास रख लिया। टीम ने घटनास्थल के साथ-साथ आसपास की भी वीडियोग्राफी की। एक्सपर्ट टीम ने घटनास्थल पर करीब एक घंटा तक अपनी जांच पड़ताल की और सैंपल एकत्रित करने के बाद मौके से लौट आई। थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे का कहना है कि विस्फोट के कारणों को जानने के लिए एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुलाया गया था जिनके द्वारा घटनास्थल की जांच की गई है।


पंचनामें के लिये अपनों की बाट देखता रहा इंतजार का शव


फैक्ट्री में विस्फोट के दौरान पटाखा फैक्ट्री संचालक इंतजार की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना के बाद से मृतक के परिजन मकान पर ताला लगाकर फरार है। परिजनों के मौके से गायब मिलने पर मृतक इंतजार के पंचनामा को लेकर पुलिस भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पंचनामा की कार्रवाई पूरी होने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। मृतक इंतजार का शव पोस्टमार्टम से आने के बाद गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।

बीते शुक्रवार को दिल्ली सहारनपुर हाईवे मार्ग स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में पटाखा फैक्ट्री संचालक इंतजार सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने सभी के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया था। देर रात तक पुलिस ने सभी मृतकों के परिजनों को मौके पर बुलाकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया था। लेकिन मृतक इंतजार के परिजन घटना के बाद से मकान पर ताला लगाकर फरार हो गए। पुलिस मृतक इंतजार के पंचनामा को लेकर परिजनों से बार-बार संपर्क करने का प्रयास करती रही लेकिन मकान पर ताला लटका देखकर पुलिस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। देर रात पुलिस ने मोहल्ले में जाकर मृतक इंतजार के आसपास पडोस में रहने वाले लोगों से पंचनामा भरने की अपील की। जिसके चलते मृतक इंतजार के पड़ोस व दूर रिश्तेदारी आये लोगों ने मौके पर जाकर शव का पंचनामा भरवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए ले गए। शनिवार की सुबह मृतक इंतजार का शव पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया। पड़ोस व सगे संबंधियों ने मृतक इंतजार के परिजनों की गैरमौजूदगी में   मृतक के शव को गमगीन माहौल में कब्रिस्तान ले जाकर सुपुर्द ए खाक कर दिया। मोहल्ला वासियों के अनुसार मृतक इंतजार के 6 बच्चे हैं जिनमें दो बेटे और चार बेटियां हैं। घटना के बाद पुलिस ने लाइसेंस धारक बेटे फरमान को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि उसके परिवार के अन्य लोग मौके से ताला लगाकर फरार हैं। जिसके चलते उन्हें ही मृतक इंतजार को सुपुर्द ए खाक कर दिया। इंतजार की मौत को लेकर परिजनों के साथ मोहल्ले के लोगों ने गहरा शोक व्याप्त है। 



सलाम खाकी न्यूज़ शामली से पत्रकार अजय बाबरा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment