Advertisement

शामली‌ न्यूज : कांधला के बुढाना रोड पर स्थित प्राइड एकेडमी मे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व गढीदौलत मे तीन दिवसीय स्काऊट कैम्प समपन्न

प्राईड एकेडमी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन







काँधला ( शामली ) 1 फरवरी 2010

           प्राईड एकेडमी विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन किया। इस दौरान दर्जनों लोग उपस्थित रहे। 
शनिवार को नगर के बुढ़ाना मार्ग स्थित प्राईड एकेडमी विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हाउस वर्ग क्रम से विभिन्न विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का समावेश किया गया। सर्वाधिक स्कोर के साथ लीली हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 


 इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर नीलम तोमर ने विद्यार्थियों को लगन से पढ़ने व सभी महत्वपूर्ण जानकारी को संग्रह करने तथा कठिन परिश्रम से अध्ययन करने के लिये प्रेरित किया। प्रधानाचार्या कीर्ति त्यागी ने बच्चों को कार्यरत रहने तथा सभी विायों की समान रूप से समय देकर एवं बारीकी से अध्ययन करने की सीख दी। विद्यालय के डायरेक्टर नीलम ने बच्चों को भविष्य में आगामी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने  के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम समापन पर बच्चों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।







बदरूल उलूम मदरसे में स्काउट शिविर का समापन

कांधला। खंड़ विकास क्षेत्र के गांव गढीदौलत के जामिया बदरू उलूम गढ़ी मदरसे में में जमीयत यूथ क्लब जिला शामली के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय भारत स्काउट और गाइड कैंप का आज समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मौलाना मोहम्मद आकिल साहब अध्यक्ष जमीयत उलमा पश्चिम उत्तर प्रदेश के शुभ हाथों द्वारा कैंप का समापन किया गया। मौलाना ने बताया कि हम सभी को स्काउट की शिक्षा लेनी चाहिए और देश सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए 


और हमारे धर्म में भी यही चीज है। इस कैंप को कामयाब बनाने में  ट्रेनर मौलाना मोहम्मद वासिफ साहब, मौलाना इरफान साहब , मास्टर शाह आलम ने मुख्य भूमिका निभाई। इस मौके पर मौलाना तहसील जनरल सेक्रेटरी जमीयत उलमा जिला शामली, हाफिज दिलशाद साहब, कारी मसूद, कारी असजद साहब, कारी अब्दुल रहमान, कारी शाहिद, आदि मौजूद रहे।


सलाम खाकी शामली से पत्रकार अजय कुमार बावरा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment