Advertisement

ललितपुर जनपद की पाली तहसील के करमरा गांव में कम्बल पाकर खुश हुए पात्र ग्रामीण

करमरा में हुआ कंबल वितरण एवं निशुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन





ललितपुर ( उ०प्र०) 9 जनवरी 2020


 पाली तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करमरा में अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में निशुल्क लक्ष्य कोचिंग सेंटर का उद्घाटन एवं कंबल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी ब्रह्मानन्द महाराज के चित्र के समक्ष दीपप्रजलन कर एवं मालार्पण कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया।


         इसके बाद समस्त अतिथियों का श्रीफल व साल भेंटकर स्वागत किया गया। बता दें कि अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष शिक्षक भरत सिंह पहाड़ीकला की अध्यक्षता में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र खटीक ने ग्राम करमरा के गरीब-असहाय परिवार के लोगों को कम्बल वितरण किये। वहीं, उन्होने फीता काटकर गांव में संचालित निशुल्क लक्ष्य कोचिंग सेंटर का भी भव्यता से शुभारम्भ किया।

कंबल वितरण एवं कोचिंग सेंटर उद्घाटन कार्यक्रम एक जनसभा में तब्दील हो गयी, जहां कार्यक्रम में वक्ताओं ने गांव में सरकार की विकास परक के बारे में जनजागरण किया। इसके चलते तमाम वक्ताओं ने बारी-बारी से गांव के अग्रणी विकास व शिक्षा की ओर अग्रसर होने पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इसके चलते युवाओं सहित ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों में खुशी देखने को मिली।

 इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक स्वामी ब्रह्मानन्द विग्रेड जिलाध्यक्ष एड मुकेश कुमार सिंह करमरा, रानू दुबे पाली, रामजी सिरौठिया सतौरा, निर्मल सिंह, शेर सिंह लोधी पठारी म प्र, गोविन्द देवरान, भरत प्रताप सिंह, एड शशिकान्त सिंह, जनक सिंह लोधी शिक्षक, छत्रपाल सिंह लोधी, दयाराम प्रजापति, मनोज कुमार आदि भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और कार्यक्रम का संचालन छोटू राजपूत पटौआ एवं आभार व्यक्त गिन्निराजा ने किया।



सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment