Advertisement

शामली में तैनात सिपाही ने प्रेमिका के चक्कर में आकर की थी खुदकुशी , शनिवार को मवाना ( मेरठ ) पुलिस ने किया खुलासा

पत्नी के साथ हुए तलाक पर 28 दिसंबर को (घटना वाले दिन ) लगनी थी कोर्ट

             आशीष का फाइल फोटो 👇




* चर्चाओं के मुताबिक 22 लाख रुपए पत्नी पक्ष को दे चुका था सिपाही का परिवार


*   मवाना से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर सटे खेड़ी मनिहार में खेत पर गए सिपाही का 28 जनवरी को मिला था गोली लगा शव

* मेरठ के मवाना निवासी सिपाही 28 वर्षीय आशीष राणा शामली में प्रदेश कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा की सुरक्षा में तैनात



सलाम खाकी मुख्यालय नई दिल्ली / मेरठ 30 जनवरी 2020

      पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के मवाना कोतवाली से करीब आधा किमी की दूरी पर बसे गांव खेड़ी मनिहारान में 28 जनवरी की सुबह करीब 28 वर्षीय आशीष का गोली लगा शव बरामद हुआ था ।परिजन किसी अज्ञात द्वारा गोली मारने का आरोप  लगा रहे थे । मृतक आशिष राणा (आयु करीब 28 वर्ष) उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में तैनात था और जिसे उत्तर प्रदेश के गन्ना कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा की सुरक्षा में फ़िलहाल लगाया हुआ था । इस मामले में मवाना पुलिस ने शनिवार को पटाक्षेप किया , जिसमें बताया गया कि सिपाही आशीष अपनी पत्नी को तलाक देने के बाद अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था , मगर प्रेमिका के परिजन इस बात से खुश नहीं थे । चर्चा है कि उससे शादी करने के लिए आशीष ने किसी तांत्रिक का सहारा लिया था ।‌ जिससे तनाव में आकर आशीष ने तमंचे से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी । 


             शनिवार को खुलासा करने के बाद थाना मवाना इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि आशीष की हत्या नहीं की गई है यह मामला आत्महत्या का है । पुलिस का कहना है की आशीष की पत्नी से आशीष का तलाक हो गया था पर 28 जनवरी को मेरठ कोर्ट में जाकर तलाक पर केवल कोर्ट की मुहर लगनी थी । वहां जाने को तैयार आशीष यह कहकर घर से गया था कि वह जल्द ही वापस आ रहा है मगर कुछ देर बाद आशीष का गोली लगा शव उनके खेतों से बरामद हुआ था।

       पुलिस जांच में मामला कुछ और ही सामने आया, पुलिस ने मुजफ्फरनगर के रतनपुरी क्षेत्र में रहने वाले तांत्रिक मोहम्मद फैयाज को गिरफ्तार किया और पुलिस द्वारा पूछताछ में तांत्रिक ने बताया कि खुदकुशी से 1 दिन पहले यानी सोमवार को आशीष उसके पास आया था तब उसने तांत्रिक को बताया था कि वह एक लड़की से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है मगर लड़की के परिजन शादी को तैयार नहीं हैं ।

        प्रेमिका के परिवार को वश में करने के लिए तांत्रिक ने 6 ताबीज आशीष को दिए थे और पुलिस का मानना है कि आशीष तनाव में चला गया और उसने तमंचे से गोली मारकर अपनी जान दे दी । एसएसपी मेरठ का भी कहना है की फॉरेंसिक एक्सपर्ट की जांच में हत्या जैसे कोई सबूत नहीं मिले हैं । मौका ए वारदात से मिले साक्ष्य को देखते हुए अब यही अंदाजा लगाया कि आशीष की लाश के पास से परिवार वालों ने तमंचा गायब कर दिया । 

            मेरठ पुलिस ने  बताया कि आशीष और उसके परिवार वालों पर उसकी पत्नी ने जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर रखा था जिसमें उन दोनों के विचार नहीं मिल पाए और मामला तलाक तक पहुंच गया था पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है ।‌




सलाम खाकी न्यूज़ मेरठ से मनीष के साथ समाचार सम्पादक की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment