Advertisement

श्रद्धा व समर्पण भाव से झिंझाना के मौहल्ला माजरा के मंदिर में की गयी श्री राम दरबार व शिव लिंग की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा

शामली के उद्योगपति गर्ग परिवार ने झिंझाना के मंदिर में श्री राम दरबार व शिवलिंग प्रतिमाओं की कराई प्राण प्रतिष्ठा






   👉 प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व ढोल ढपड़ों के साथ की गई परिक्रमा 




झिंझाना ( शामली ) उत्तर प्रदेश , 30 जनवरी 2020

        शामली के कस्बा झिंझाना के मौहल्ला माजरा में अलीनगर मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 की बगल में स्थित मंदिर में शामली के उद्योगपति परिवार द्वारा श्री राम दरबार और शिवलिंग , नंदी जी आदि प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से कराई गई ।


 और उससे पूर्व मौहल्ला माजरा की बाल्मीकि धर्मशाला से इस मंदिर तक सभी प्रतिमाओं को रथ में विराजित कर ढोल ढपड़ों के द्वारा परिक्रमा कराई गई । इस दौरान व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष आशीष मित्तल और दूसरे व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विनोद संगल और भाजपा कार्यकर्ता विनोद रूहेला , और बाल्मीकि समाज के सोहनलाल फौजी , प्रकाश चंद , मोहनलाल , रवि गहलोत , आनंद चंचल , शक्ति सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
  

             कस्बे के बाल्मीकि समाज के श्रद्धालुओं द्वारा मौहल्ला माजरा की धर्मशाला से कार्यक्रम की शुरुआत हुई और यहां से सभी प्रतिमाओं को एक बोगी में विराजित कर ढोल ढपड़ों के साथ परिक्रमा का कार्य शुरू हुआ

प्रतिमाओं की यह शोभायात्रा ढोल - ढपडो के साथ मोहल्ला माजरा से चलकर पंजाब नेशनल बैंक के पीछे से होती हुई बस स्टैंड के रास्ते सम्राट रोड / अलीनगर मार्ग से होकर स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 के पास स्थित मंदिर पहुंची ।



       जहां पर पहुंचते ही शामली के उद्योगपति सुखबीर सिंह और झिंझाना कस्बे के पूर्व चेयरमैन राकेश गोयल उनकी धर्म पुत्र वधू अंजनी गोयल आशीष मित्तल , विनोद रूहेला , झिंझाना गैस सर्विस के ओनर एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष अजय बंसल , भाजपा नेता सुनील बंसल आदि ने मंदिर परिसर में शिवलिंग , नंदी माता की प्रतिमा स्थापित की । इस दौरान प्रशंसकों ने देवी देवताओं के जयकारे लगाए

    इसके बाद शामली के उद्योगपति सुखबीर सिंह गर्ग तथा उनकी धर्म पत्नी सुशीला गर्ग व बेटा दीपांक गर्ग , झिंझाना के समाजसेवी राकेश गोयल , सुनील बंसल , अजय बंसल , अंजली गोयल और राकेश गोयल , आदि ने सभी प्रतिमाओं को सम्मान पूर्वक व श्रद्धा से मंदिर के अंदर तक सम्मान पूर्वक  लाने का कार्य किया ।



         प्राण प्रतिष्ठा के इस कार्य को पंडित नरेश चंद शर्मा द्वारा विधि-विधान से मंत्रोच्चार द्वारा संपादित कराया गया । इसके बाद हवन यज्ञ पूजन आदि का कार्य वाल्मीकि समाज के श्रद्धालुओं द्वारा संपन्न कराया गया । इस मौके पर बाल्मीकि समाज के रवि गहलोत आनंद चंचल सोहनलाल चमन लाल प्रकाश चंद शक्ति सिंह रमन कुमार आदि सैकड़ों श्रद्धालु गण मौजूद रहे और सेवा भाव से आज के कार्यक्रम में सेवा की । 



     इसके अलावा कस्बे के मोहल्ला कानूनगोयान में स्थित सिद्ध पीठ श्री पंचमुखी मंदिर में भी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ । 





सलाम खाकी न्यूज़ झिंझाना शामली से अफजाल की रिपोर्ट
             

No comments:

Post a Comment