Advertisement

ललितपुर के सौरई मे मकान से बरामद हुआ अधेड व्यक्ति का शव , पुलिस मौके पर

संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला अधेड़ का शव






ललितपुर (उ०प्र०) 4 जनवरी 2020


 थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम सोंरई में एक अधेड़ का शव उसके मकान में संदिग्ध अवस्था मे पड़ा मिला, मुहल्ला वालों को जैसे ही घटना की जानकारी लगी तो सम्बंधित थाना पुलिस व मृतक के परिजनों को सूचित किया गया।

सोंरई गांव में किला के पास निवासरत राकेश तिवारी पुत्र दुर्गा प्रसाद तिवारी उम्र 45 वर्ष जो मूल रूप से इंदौर के रहने बाले थे और पैतृक ग्राम सोंरई में अपने पिता का मंदिर निर्माण का सपना साकार करने बीते पांच बर्ष पहले आए थे। मृतक का पूरा परिवार वहीं इंदौर में रहता है। जिसमें उसकी पत्नी, एक लड़का व लड़की है।


बीते शनिवार की शाम कुछ बच्चे मुहल्ला में खेल रहे थे, जो राकेश के आवासीय परिसर में पहुंच गए। वहां मृत अवस्था में राकेश को पड़ा देखकर वह दंग रह गए। घटना की जानकारी मुहल्ला के लोगों को दी गई, जिन्होंने थाना मड़ावरा पुलिस व मृतक के इंदौर में निवासरत परिवारीजनों को सूचना दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी तो वहां इंदौर से मृतक के परिवारीजन सोंरई के लिए निकल पड़े।

मुहल्ला के लोगों ने बताया कि मृतक राकेश काफी मिलनसार और सुलझे हुए स्वभाव के व्यक्ति थे। जो प्रत्येक सोमवार को सोंरई गांव में असहाय व गरीब लोगों को निःशुल्क कपड़े व खाद्य सामग्री बांटा करते थे। ऐसे में उनकी आकस्मिक हुई मौत से गांव सहित क्षेत्र में मातम पसरा है।

सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment