Advertisement

मेरठ मे सेवा भारती सावरकर भाग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

सेवा भारती  सावरकर भाग समिति मेरठ के तत्वधान में रक्तदान शिविर एवं मेघावी छात्र छात्राओं का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन







मेरठ ( उ०प्र०) 5 जनवरी 2020 


       आज रविवार को प्रातः 10:30 बजे सेवा भारती  सावरकर भाग मेरठ के तत्वधान में रक्तदान शिविर एवं मेघावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन प्रेम ग्रीन्स मंडप निकट बहादुर मोटर दिल्ली रोड मेरठ मे किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबुज शर्मा ने की तथा दीप प्रज्वलन धन कुमार जी एवं मुख्य अतिथि भाजपा विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर , एसपी देहात अविनाश पांडे , संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता मेरठ एवं विशिष्ट अतिथि डॉ विनोद अग्रवाल , लोकेश  आदि मौजूद रहे


          मुख्य वक्ता के रूप में अरुण जिंदल ने सेवा भारती के कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में होने वाले ऐसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के प्रति जागरूकता आती है और पढ़ाई को लेकर वह हमेशा सजग रहते हैं । ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए । 

       मुख्य अतिथि श्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने मेधावी छात्र-छात्राओं के प्रथम आने पर बधाई दी तथा भविष्य में लगन से पढ़ाई करने व प्रतिवर्ष प्रथम आने की सलाह दी ।


       विशिष्ट अतिथि डॉ विनोद अग्रवाल सर्जन ने रक्तदान को लेकर छात्र छात्राओं को विस्तार से समझाया । और रक्तदान करने के फायदे बताएं ।कार्यक्रम में सुनील जैन , जितेंद्र जैन , प्रशांत शर्मा , सिकंदर सैनी , राकेश गौड़ , अमन सिंगल , निशांत , पवन गोयल आदि रहे । 





सलाम खाकी न्यूज मेरठ से मनीष सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment