ललितपुर मे पटौआ के ग्रामीण बडे खुश हुए कम्बल पाकर , जिला पंचायत अध्यक्ष को दुआओं से नवाजा
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने ग्राम पटौआ में किये कंबल वितरित
ऐतिहासिक
कंबल पाकर ग्रामीणों के खिले चेहरे।
ललितपुर ( उ०प्र०) 4 जनवरी 2020
तहसील पाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटौआ में आज स्वामी ब्रह्मानन्द विग्रेड टीम के तत्वाधान में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र खटीक ने गांव के गरीब-असहाय महिलाओं समेत पुरुषों को कंबल वितरित किये। जिसके चलते ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। बता दें कि जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा समस्त जनपद में अलग अलग जगह नगर के अलावा ग्रामीण इलाकों में प्रत्येक दिन गरीबों के बीच पहुंचकर कंबल वितरित करके कड़ाके की ठंड से बचाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
इसके चलते समस्त जनपद में पूर्व नगर लालिमा अध्यक्ष रमेश खटीक व जिलापंचायत अध्यक्ष द्वारा लगातार कंबल वितरित किये जाने पर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिस दौरान जिला पंचायत प्रतिनिधि द्वारा कंबल वितरित करने के दौरान ग्रामीणों के चेहरे खिलते हुए देखने को मिले।
इस मौके स्वामी ब्रह्मानन्द बिग्रेड जिलाध्यक्ष एड मुकेश कुमार सिंह करमरा, रानू दुबे पाली, पुष्पेन्द्र पारासर बिरधा ,छोटू राजपूत पटौआ,बआशीष चौरासिया पाली, दंगल राजपूत, पुख्खन पटौआ, प्रमोद कुशवाहा बिरधा, मनोज करमरा, लाखन ,शिवराज, गुल्थन, नत्थू माते, गिन्नीराजा के अलावा कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment