मंडावरा बाजार से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे बाइक सवार घायल
ललितपुर ( उ०प्र०) 1 जनवरी 2020
तहसील मड़ावरा के गुरयाना गांव निवासी गनपत पुत्र कडोरे अहिरवार उम्र 40 वर्ष और भागचंद्र पुत्र कांशीराम अहिवार उम्र 18 वर्ष अपनी निजी मोटरसाइकिल से कस्बा मड़ावरा का बाजार करके लौट रहे थे। कि जामनीबांध रेस्ट हाउस के निकट एक प्राइवेट बस चालक ने उक्त दोनों सवारों को जोरदार टक्कर मार दी
जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास खेत पर काम कर रहे मजदूरों ने डायल 108 पर सूचना दी, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया और हालत नाजुक होने के चलते जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment