Advertisement

ललितपुर एसडीएम मंडावरा ने कंबल बांटकर गरीब लोगों को सर्दी से दी राहत

एसडीएम ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल






ललितपुर (उ०प्र०) 1 जनवरी 2020


विकाश खण्ड मड़ावरा अंतर्गत गिरार गांव के जरुरतमंद लोगों को एसडीएम मड़ावरा कृष्णकुमार सिंह की मौजूदगी में कंबल बांटे गए। इस मौके पर एसडीएम ने अपने उद्बोधन में कहा कि भीषण ठण्ड को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा गरीब तबके के लोगों को गर्म कपड़े आवंटित किये जा रहा हैं, इसके अलावा क्षेत्र के आर्थिक रूप से सक्षम लोगों को भी इस पुनीत कार्य मे जरूरतमंदों का सहयोग करना चाहिए।

 मौके पर 30 ज़रूरतमंदों को कंबल बांटे गए जिससे गरीबों के चेहरे खिल उठे, और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते दिखे। इस दौरान गिरार गांव के लेखपाल सत्यप्रकाश सेन, ग्राम प्रधान धांधू रजक,आलोक बिदुआ, सुखलाल, मितराम, भारत सिंह, देवी सिंह, जश्रथ पाल, भैयालाल पाल, भगवानदास चौरसिया, जीवन सहरिया, हिरउआ सहरिया, आदि मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment