अमझरा में हुआ लोधी क्षत्रिय समाज का मिलन समारोह
ललितपुर ( उ०प्र०) 1 जनवरी 2020
तहसील पाली क्षेत्र अंतर्गत सागर फोर लाईन के निकट स्थित श्री श्री 1008 अमझरा महाराज के संरक्षण में प्रत्येक वर्ष की भांति आज उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा का मिलन समारोह सेवा योजन श्रम राज्य मंत्री मनोहरलाल पंथ के मुख्यातिथ्य एवं प्रांतीय महामंत्री एवं बीजेपी किसान मोर्चा बुन्देलखण्ड कानपुर क्षेत्रीय मंत्री बाबू गंधर्व सिंह लोधी की अध्यक्षता तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष वलवंत सिंह राजपूत, स्वामी ब्रह्मानन्द विग्रेड जिलाध्यक्ष एड मुकेश कुमार सिंह करमरा, जिलाध्यक्ष भरत सिंह पहाड़ीकला के विशिष्ट अतिथि में सम्पन्न हुआ। एमपी-यूपी बुन्देलखण्ड से भारी संख्या में पहुंचे सजातीय बंधुओं ने सर्व प्रथम अमझरा महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चन की ।
इसके बाद मां सरस्वती व वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी, स्वामी ब्रह्मानन्द महाराज के चित्र के समक्ष दीपप्रजलन कर मिलन समारोह का शुभारम्भ किया गया। इसके चलते दूर-दराज से पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से अपना अपना मंच के माध्यम से परिचय देते हुए विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किये। इस दौरान कई वक्ताओं ने समाज में फैली कुरीतियों एवं रूढ़िवादी प्रथाओं का जमकर विरोध किया, वहीं शिक्षा और व्यापार की ओर बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। इसके बाद महारानी अवंतीबाई लोधी प्रतीक्षालय में प्रसाद वितरण एवं सहभोज भंडारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
No comments:
Post a Comment