Advertisement

जनपद शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र स्थित पंजाबी कॉलोनी में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या का 24 घंटे के भीतर सफल अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी




कल दिनांक 31/12/19 को शाम 4 बजे के करीब थाना आदर्शमण्डी पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी शामली में 3 लोगो की हत्या हो गयी है।


जिनके शव घर में पड़े हुए है। सूचना पर मौके पर डीआईजी सहरानपुर रेंज, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक शामली, अपर पुलिस अधीक्षक , सीओ शामली मय पुलिस बल के पहुँचे। मौके पर पहुँच कर अधिकारियों द्वारा घटना स्थल से फॉरेंसिक एविडेन्स इक्कठा कराये ।

 घटना के अनावरण के लिये 4 टीमो का गठन किया गया। जिनको सीसीटीवी फुटेज,टोल प्लाजा चैंकिंग आदि कार्य सुपुर्द किये गए और जनपद की सर्विलांस और स्क्वाट टीम को भी घटना के अनावरण के लिये लगाया गया ।

 घटना के संबंध में अथक प्रयास के बाद अहम सुराग पुलिस को घटना कारित करने वाले अभियुक्त के संबंध में मिले । घटना के संबंध में मृतक के भाई हरिओम पाठक पुत्र हँसराज पाठक निवासी पंजाबी कॉलोनी थाना आदर्शमण्डी ने थाने पर लिखित तहरीर सूचना दी, कि उनका भाई अजय पाठक, भाई की पत्नी स्नेह व भतीजी वसुंधरा निवासी पंजाबी कॉलोनी थाना आदर्शमण्डी शामली की हत्या कर दी गयी है। और भतीजा भागवत का कही पता नही है। घर के बाहर खड़ी गाड़ी ईको स्पोर्ट भी गायब है। हत्यारे ने मृतको की हत्या धारदार हथियार से की है।

 घटना के संबंध में हरिओम पाठक की तहरीर के आधार पर थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। इस घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त हिमांशु सैनी पुत्र मुकेश कुमार निवासी झाड़ खेड़ी थाना कैराना जनपद शामली को दिनाँक 01/01/2020 को टोल प्लाजा के पास सेक्टर 13 पानीपत से गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
हिमांशु सैनी पुत्र मुकेश कुमार निवासी झाड़ खेड़ी थाना कैराना जनपद शामली


बरामदगी
आलाकत्ल एक तलवार व एक चाकू
मृतक अजय पाठक,श्रीमती स्नेह व वसुंधरा के (03 सैमसंग मोबाइल) अभियुक्त के कब्जे से
ईको स्पोर्ट्स गाड़ी न0 HR 05 AZ 2395
म्रतक भागवत का शव
घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने हुए रक्त रंजित कपड़े व जूते

घटना करने का उद्देश्य एवं तरीका
अभियुक्त हिमांशु उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया है कि वह अजय पाठक की भजन मंडली में पिछले दो- ढाई साल से काम करता था और अजय पाठक के यहाँ आना जाना रहता था। रात में अजय पाठक के यहां रुक भी जाया करता था। हिमांशु की माली हालत ठीक नही चल रही थी उसके ऊपर कई लोगो का कर्ज़ भी हो रहा था। इसके अतिरिक्त उसने बैंक से भी लाखों का लोन ले रखा था। जिसकी क़िस्त समय से वापस न लौटाने के कारण उसके विरुद्ध लीगल नोटिस भी जारी हुआ था।

जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव में रहने लगा था। जिसके चलते वह अजय पाठक से अधिक पारिश्रमिक की मांग करता था परंतु अजय पाठक उसको केवल मेहनताना ही देते थे। इसके अतिरिक्त अभियुक्त हिमांशु के कथनानुसार उसने अजय पाठक को छोटी छोटी धनराशि के रूप में तकरीबन 60,000 रुपये उधार दे रखे थे। जिसे वापस मांगने पर अजय पाठक उसे अपमानित किया करता था। घटना वाली रात भी जब हिमांशु ने अपने पैसों मांगे तो अजय पाठक द्वारा उसे अपशब्द कहकर डॉट दिया गया। जिससे क्षुब्ध व अपमानित होकर तथा अच्छा पैसा मिलने के लालच में आकर उसने इस घिनोनी घटना को अंजाम करने की ठानी।


 दिनांक 30/12/19 की रात में अजय पाठक के घर पर ही रुका और रात करीब 03.00 बजे उठकर उसने पहली मंजिल पर बने कमरे में सो रहे अजय पाठक के ऊपर घर में ही मौजूद तलवार से कई वार कर उसकी हत्या कर दी। उसी कमरे में दवाई लेकर सोई हुई अजय की पत्नी स्नेह के जागने पर उसको भी तलवार से वार कर उसकी हत्या कर दी । इसके बाद हिमांशु को शक हुआ कि कही अजय की बेटी वसुंधरा और बेटे भागवत को इस हत्या की जानकारी न हो गयी हो , इसलिये वह तुरंत इसी मंजिल पर दूसरे कमरे में सो रहे वसुंधरा और भागवत के कमरे में पहुँचा जहां उसने वसुंधरा के ऊपर तलवार से हमला कर उसकी भी हत्या कर दी। इस बीच भागवत के जागने पर उसका गला दबाकर उसे भी मार दिया । इसके बाद हिमांशु ने सोचा कि चारो को अजय की ईको स्पोर्ट गाड़ी में डालकर कही ले जाकर ठिकाने लगा देगा जिससे किसी को भी पता नही लग सकेगा । वह भागवत की बॉडी को उसके अंदर डाल दिया ।

लेकिन वसुंधरा का शरीर भारी होने पर उसे गाड़ी में नही लाद सका । तथा वसुंधरा की लाश को नीचे के कमरे में रजाई से ढक कर कमरे को बाहर से ताला लगा दिया । क्योकि सुबह होने को थी कही किसी को मालूम न चल जाए वह ऊपर कमरे में गया सभी के मोबाइल अपने साथ लिए तथा हड़बड़ी में कुछ स्थानों की तलाशी ली जिसमे स्नेहा की अलमारी में ताला न होने के कारण उसे आसानी से

खोलकर महिला का बैग निकलाल लिया तथा अजय और स्नेहा को कंबल ढक दिया जिससे लगे कि वे सो रहे है और उनके कमरे को भी बाहर से बंद कर दिया। अभियुक्त को मालूम था कि 31/12/19 की सुबह अजय अपने परिवार के साथ करनाल जाने वाले है अतः उसने नीचे आकर गाड़ी ईको स्पोर्ट को बाहर निकाला और ताला लगाकर गाड़ी ईको स्पोर्ट्स को लेकर निकल गया। हिमांशु का प्लान था कि घर के बाहर ताला लगा देखकर तथा ईको स्पोर्ट्स गाड़ी का घर पर न पाये जाने पर सभी को यह लगेगा कि अजय पाठक परिवार सहित करनाल चले गए । रात होने पर पुनः अजय के घर पर पहुँच कर उन तीनों लाशों को गाड़ी में रखकर कही ले जाकर ठिकाने लगा देगा तथा पैसे व नगदी पर हाथ साफ करेगा । परन्तु शाम के वक़्त घटना की सूचना पुलिस को लगने पर वह डर गया तथा साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से उसने पानीपत टोल प्लाजा के पास ईको स्पोर्ट्स गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली
उ0नि0 सत्यपाल प्रभारी स्वाट जनपद शामली
उ0नि0 जोगिंदर सिंह प्रभारी सर्विलांस जनपद शामली
HCP दुर्गेश डबास स्क्वाट टीम शामली
HC विकास कुमार स्वाट टीम शामली
HC राजू त्यागी स्वाट टीम शामली
HC अजीत कुमार थाना आदर्शमण्डी शामली
का0 अभिषेक सागवान थाना आदर्शमण्डी शामली
मात्र 24 घंटे के भीतर अथक प्रयास करते हुए इस जघन्य हत्याकांड का सफल अनावरण , गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक सहरानपुर , परिक्षेत्र सहरानपुर द्वारा 25,000 रुपए नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है।

No comments:

Post a Comment