मुजफ्फरनगर जिला जेल मे कैदियों को सर्दी से राहत देने को , किया गया कम्बलों का वितरण , कैदी हुए खुश
मुजफ्फरनगर जिला जेल में कैदियों को हुआ कम्बलों का वितरण
मुजफ्फरनगर ( उ०प्र०) 2 जनवरी 2020
जिला कारागार , मुजफ्फरनगर से प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जेल में निरूद्ध गरीब बंदियोे को आज गर्म कम्बल वितरित किये गये ।
प्रमुख समाज सेवी कुवंर देवराज पंवार ने कम्बल वितरित करते हुये कहा कि गरीब असहाय बंदियों की इस प्रकार की मदद करना वास्तव में बहुत ही पुनित कार्य है। पता नही कौन बंदी किन हालात में अपराध कर जेल आ जाता है। ऐसे में पात्र एवं जरूरतमंद बंदियों की सहायता होती रहनी चाहिये ।
डा0 एम0के0 तनेजा ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक और प्रेरित कार्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा समय-समय पर कराये जाते रहने चाहिये। ऐसे कार्यो में संस्थाओं की सहभागिता बहुत जरूरी एवं आवष्यक है। इससे जरूरतमंदो की मदद होती है।
इस अवसर पर श्री ए0के0 सक्सेना, अधीक्षक, जिला कारागार, मुजफ्फरनगर ने कहा कि जिला कारागार में निरूद्ध गरीब बंदियों के लिये कडाके की इस ठण्ड में सामाजिक संस्थाओं एवं सामाजिक बुद्धिजीवियों द्वारा समय समय पर मदद की जाती रही है।
इससे गरीब बंदियों को काफी मदद मिल जाती है। उन्होने सभी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया तथा आशा जताई कि भविष्य में यह सहयोग निरन्तर बना रहेगा। इस अवसर पर समाज सेवी नादिर राणा, जेलर श्री कमलेश सिंह , उप जेलर श्री सुरेन्द्र मोहन सिंह, जुनैद उर्फ मोनू आदि उपस्थित रहें ।
सलाम खाकी न्यूज मुजफ्फरनगर से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment