Advertisement

उत्तराखंड की जमीन पर एथलेटिक हैमर थ्रो प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करके राष्ट्रीय ट्रॉफी व मेडल पर किया कब्जा , और अपने जनपद शामली समेत उत्तर प्रदेश का नाम किया रोशन

उत्तराखंड की जमीन पर " हैमर थ्रो " में राष्ट्रीय कप पर किया कब्जा 



  👉  विद्यालय , जनपद शामली समेत उत्तर प्रदेश का उत्तराखंड में लहराया परचम


झिंझाना ( शामली ) 18 जनवरी 2020 


  उत्तराखंड के रुड़की में आयोजित सेकंड ओपन नेशनल फेडरेशन कप 2020 में आयोजित प्रतियोगिताओं में से "एथेलेटिक हैमर थ्रो" प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर शामली जनपद के गांव बैदखेडी निवासी इंटरमीडिएट के युवक ने यूपी का परचम लहराया । जहां पर उसने अपने जनपद शामली समेत उत्तर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया । इस वजह से गांव व परिजनों समेत स्कूल में भी खुशी का माहौल है । 


            मिली जानकारी के अनुसार थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव बैदखेडी निवासी युवक आकाश कुमार पुत्र जय विंदर सिंह क्षेत्र के गांव लपराना के एक स्कूल का इंटरमीडिएट का छात्र है । गत 11 - 12 जनवरी को उत्तराखंड के रुड़की में सेकंड ओपन नेशनल फेडरेशन कप 2020 का आयोजन किया गया था । 


आकाश की बात पर विश्वास करें तो इस प्रतियोगिता में सहारनपुर मंडल के 60 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था । जिसमें जनपद शामली के 10 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था । और उन्हीं    10 में से लपराना के एक विद्यालय के इंटरमीडिएट के छात्र एवं बैदखेडी गांव के निवासी आकाश कुमार ने "एथेलेटिक हैमर थ्रो" नामक प्रतियोगिता में भाग लिया था । 


            11-12 जनवरी के दो दिवसीय कार्यक्रम में आकाश कुमार ने एथलेटिक हैमर थ्रो में 57.3 मीटर की दूरी पर फेंक लगाकर पहले स्थान पर कब्जा कर लिया । जहां पर आकाश को 2020 का कप और मेडल से सम्मानित किया गया । इसकी सूचना जब विद्यालय और परिवार के सदस्यों को लगी तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा , आपस में एक दूसरे का मुंह मीठा कराया ‌। रुड़की में खेलों का यह आयोजन यूथ राष्ट्रीय फेडरेशन उत्तराखंड के स्टेडियम साई स्पोर्ट्स एकेडमी में 11 जनवरी से 12 जनवरी तक के लिए आयोजित किया गया था । राष्ट्रीय कप तथा मेडल पर कब्जा करके आकाश ने जनपद शामली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का भी परचम उत्तराखंड में लहराने का काम किया है । जिसकी सर्वत्र चर्चा है । 


        पिता जयविन्द्र सिंह भी है बेहद खुश

              आकाश के पिता रविंद्र सिंह झिंझाना में एक भट्टे पर मुनीम है । बेटे आकाश की खेल प्रतियोगिता की सफलता पर बेहद खुश है । आकाश ने भी बताया कि वह अपने शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी महत्व देगा क्योंकि खेल भी शैक्षिक जीवन में बहुत लाभकारी व आवश्यक होते हैं ।






सलाम खाकी न्यूज झिंझाना ( शामली ) से अफजाल व ऊन के विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment