Advertisement

शामली न्यूज : जमालपुर ग्राम सभा के मजरे चन्दनपुरी में बिजली पानी और सफाई के अभाव में जी रहे हैं ग्रामीण , ग्राम प्रधान समस्याओं से बने अनजान

जमालपुर ग्राम सभा के मजरे चन्दनपुरी में ग्रामीण बिजली पानी व सफाई को तरसे







*   ग्राम प्रधान जता रहे अनभिज्ञता






झिंझाना 2 जनवरी : जमालपुर ग्राम सभा का मजरा चन्दनपुरी जो झिंझाना कस्बे से सटा हुआ है के ग्रामीण पिछले कई माह से गांव की नालियों की सफाई को तरस रहे हैं । क्योंकि नालियों में गंदगी भरी पड़ी है , खंभों की लाइटें खराब पड़ी है , दूसरे कई नल भी खराब पड़े हुए हैं ।‌

 मगर ग्राम प्रधान उक्त समस्याओं से अभी तक अनभिज्ञता जता रहे है । 


          ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार झिंझाना कस्बे से सटा चन्दनपुरी जो जमालपुर ग्राम सभा का मजरा है । यहां आम रास्ते पर जलभराव की स्थिति कई माह से बनी हुई है , कई नल खराब पड़े हुए हैं , 7 - 8 खंभों की लाइटें खराब बताई जा रही हैं जिसकी वजह से शाम के समय गांव में अक्सर अंधेरा छाया
रहता है ।

 गांव वालों को गांव में अंधेरे से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे गांव वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । गांव के फैयाज , सुक्खा , अली हसन , पूपा , कल्लू , फरीदा , सूली 

आदि ने बताया की गांव की समस्या को लेकर उन्होंने ग्राम प्रधान सहित संबंधित अधिकारियों को भी गांव की समस्याओं से अवगत कराया । परंतु इन समस्याओं का कोई भी समाधान नहीं हो सका । गांव वालों ने समस्याओं को ठीक कराने की मांग की है। इस संबंध में गांव प्रधान शिव कुमार चौहान से बात की गई तो उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि मेरे संज्ञान में कोई समस्या नहीं है और ना ही मुझे किसी ने बताया है । 


सलाम खाकी न्यूज झिंझाना से अफजाल की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment