Advertisement

शामली के झिंझाना क्षेत्र के गांव आमवाली मे नववर्ष व अमन शान्ती के लिए , 9 दिवसीय श्रीराम कथा का कराया गया आयोजन

झिंझाना क्षेत्र के गांव आमवाली मे 2 जनवरी से 10 जनवरी तक 

           श्री राम कथा का आयोजन



* श्री राम कथा वाचिका राधिका जी ने विधी - विधान से कराया शुभारंभ


झिंझाना 2 जनवरी : आज गुरुवार से नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ इसी थाना क्षेत्र के गांव आमवाली में धूमधाम और श्रद्धा भाव से किया गया । मुख्य यजमान के रूप में एडवोकेट शिवांशी चौधरी और रवि गुलिया  आदि रहे ।


               निकटवर्ती गांव आमवाली में आज गुरुवार 2 जनवरी से 10 जनवरी तक के लिए  नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया गया ।‌


 पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज गुरुवार को सुबह कथा वाचिका राधिका जी द्वारा 


विधि विधान से सुबह 8 बजे गणेश पूजन किया गया , उसके बाद 9 बजे कलश पूजन का कार्यक्रम शुरू हुआ । गांव की महिलाओं द्वारा काफी श्रद्धा से 108 कलशों से गांव की परिक्रमा की गई । जिसमें डीजे पर धार्मिक भजनों की धुने चलती रही ।


         इसके बाद देव पूजन व पंच पूजन की प्रक्रिया पूरी की गई और फिर 1 बजे से 4:30 बजे तक श्री राम कथा प्रवचन , कथा वाचिका राधिका द्वारा किया गया ।


 नववर्ष के उपलक्ष में  आयोजित श्री राम कथा  के पहले दिन आज के मुख्य यजमान रवि सिंह गुलिया रहे ।


           पूजा कथा वाचिका राधिका जी द्वारा प्रथम दिवस की कथा में रामचरितमानस का महात्मय सुनाते हुए मानस को कल्पवृक्ष की जड़ बताया व कल्प वृक्ष की पूरी परिभाषा समझायी । इस मौके पर गांव के काफी श्रद्धालुओं महिला व पुरुषों ने भाग लिया



सलाम खाकी न्यूज झिंझाना जनपद शामली से अफजाल की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment