ललितपुर के मंडावरा क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने शिक्षक के घर चोरी कर लाखों का सामान उडाया
शिक्षक के घर चोरों ने बोला धावा
नगदी समेत लाखों की जेवरात चोरी
ललितपुर ( उ०प्र०) 2 जनवरी 2020
बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने कस्बा स्थित एक शिक्षक के घर मे दविश देकर कीमती जेवरात और नगदी चुरा ली, मकान मालिक को जब सुबह घटना की जानकारी लगी तो पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर शुरुआती जांच जारी कर दी।
कस्बा मड़ावरा के चकियापुरा निवासी ऊदल कुशवाहा ने थाना मड़ावरा पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर बताया कि बुधवार की शाम वह खाना खाकर सो गया, जब सुबह वह सोकर उठा तो देखा कि सन्दूक का ताला टूटा व अलमारी में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा है, जिसमें रखे पैंतीस हजार रुपये की नगदी और एक सोने का मंगलसूत्र सहित तमाम सोने एवं चांदी के जेवर व घरेलू सामान अज्ञात चोर चुरा ले गये ।
पीड़ित शिक्षक ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की, तो वहीं थाना पुलिस द्वारा मामले में प्रारंभिक कार्यवाही शुरू कर दी।
गौरतलब हो कि बीते कुछ महीनों में कस्बा के विभिन्न मुहल्लों में आए-दिन चोरी की घटनाएं घटित हो रहीं हैं, जिनके खुलासे न होने के चलते थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों के हौसलें बुलंद हैं।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment