8 घंटे के चले रेस्क्यू ओपरेशन मे मारा गया फर्रूखाबाद में बच्चों को बंधक बनाने वाला सुभाष
सभी बच्चे सुरक्षित छुड़ाए गए
गांव वालों/पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बच्चों को रेस्क्यू किया : अपराधी की घायल पत्नी को भेजा अस्पताल
क्रास फायरिंग में मारा गया सुभाष बाथम , पुलिस का दावा : आपरेशन में शामिल पुलिस टीम को 10 लाख के इनाम की घोषणा
उपचार के दौरान अस्पताल में सुभाष की पत्नी की भी हुई मौत
लखनऊ / फर्रूखाबाद / दिल्ली मुख्यालय सलाम खाकी 30 जनवरी 2020
जनपद फर्रूखाबाद के मोहम्मदाबाद कस्बे के कर्तिया गांव में हत्या के आरोपी सुभाष बाथम द्वारा अपनी बेटी के जन्मदिन के बहाने से गुरुवार की दोपहर करीब 23 बच्चों को घर बुलाकर बंधक बनाने के मामले में 9 घंटे के बाद बंधक बनाए गए सभी बच्चों को सकुशल छुड़ा लिया गया है तथा अपराधी सुभाष बाथम पुलिस के साथ हुई क्रास फायरिंग में मारा गया है।
पुलिस द्वारा किये गये आपरेशन के दौरान घायल हुई की पत्नी को अस्पताल भेजा गया है। घर के अंदर से तमंचा, बायर, बारूद, कारतूस के अलावा रायफल बरामद होने की खबर है। पुलिस एवं गांव वालों ने दरवाजा तोड़कर बच्चों को सकुशल छुड़ाया वहीं ये भी खबर आ रही कि आधी रात के बाद गांव वालों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होने अपराधी के घर पर पथराव शुरू कर दिया जिससे घबड़ाकर सुभाष की पत्नी ने दरवाजा खोल दिया। पथराव में सुभाष की पत्नी घायल हो गई।
दरवाजा खुलने/टूटने के बाद अंदर घुसी पुलिस के साथ क्रास फायरिंग में सुभाष मारा गया। बंधक बनाए गए सभी बच्चे सुरक्षित छुड़ाए लिए गए। प्रमुख सचिव (गृह) एवं डीजीपी ओपी सिंह ने बच्चों को सकुशल छुड़ाए जाने एवं सुभाष बाथम के मारे जाने की पुष्टि की
सभी बच्चों को छुड़ाने के लिए किए जाए ऑपरेशन में सिरफिरे की ओर से भी गोलियां दागी गई जिसमें 2 पुलिसकर्मी व अन्य कुछ लोग भी घायल हुए हैं मालूम हुआ है कि अस्पताल में उपचार के दौरान सुभाष की पत्नी की हुई मौत हो चुकी है
क्या था पूरा मामला
सभी बच्चे सुरक्षित छुड़ाए गए
गांव वालों/पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बच्चों को रेस्क्यू किया : अपराधी की घायल पत्नी को भेजा अस्पताल
क्रास फायरिंग में मारा गया सुभाष बाथम , पुलिस का दावा : आपरेशन में शामिल पुलिस टीम को 10 लाख के इनाम की घोषणा
उपचार के दौरान अस्पताल में सुभाष की पत्नी की भी हुई मौत
लखनऊ / फर्रूखाबाद / दिल्ली मुख्यालय सलाम खाकी 30 जनवरी 2020
जनपद फर्रूखाबाद के मोहम्मदाबाद कस्बे के कर्तिया गांव में हत्या के आरोपी सुभाष बाथम द्वारा अपनी बेटी के जन्मदिन के बहाने से गुरुवार की दोपहर करीब 23 बच्चों को घर बुलाकर बंधक बनाने के मामले में 9 घंटे के बाद बंधक बनाए गए सभी बच्चों को सकुशल छुड़ा लिया गया है तथा अपराधी सुभाष बाथम पुलिस के साथ हुई क्रास फायरिंग में मारा गया है।
पुलिस द्वारा किये गये आपरेशन के दौरान घायल हुई की पत्नी को अस्पताल भेजा गया है। घर के अंदर से तमंचा, बायर, बारूद, कारतूस के अलावा रायफल बरामद होने की खबर है। पुलिस एवं गांव वालों ने दरवाजा तोड़कर बच्चों को सकुशल छुड़ाया वहीं ये भी खबर आ रही कि आधी रात के बाद गांव वालों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होने अपराधी के घर पर पथराव शुरू कर दिया जिससे घबड़ाकर सुभाष की पत्नी ने दरवाजा खोल दिया। पथराव में सुभाष की पत्नी घायल हो गई।
दरवाजा खुलने/टूटने के बाद अंदर घुसी पुलिस के साथ क्रास फायरिंग में सुभाष मारा गया। बंधक बनाए गए सभी बच्चे सुरक्षित छुड़ाए लिए गए। प्रमुख सचिव (गृह) एवं डीजीपी ओपी सिंह ने बच्चों को सकुशल छुड़ाए जाने एवं सुभाष बाथम के मारे जाने की पुष्टि की
सभी बच्चों को छुड़ाने के लिए किए जाए ऑपरेशन में सिरफिरे की ओर से भी गोलियां दागी गई जिसमें 2 पुलिसकर्मी व अन्य कुछ लोग भी घायल हुए हैं मालूम हुआ है कि अस्पताल में उपचार के दौरान सुभाष की पत्नी की हुई मौत हो चुकी है
आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस ने आधी रात के बाद घर का दरवाजा तोड़कर किया बच्चों को रेस्क्यू। आपरेशन में पुलिस टीम को राज्य सरकार की ओर से दस लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।
गौरतलब है कि बुधवार के दिन सुभाष ने अपने बेटी के जन्मदिन के बहाने आस पड़ोस के 1 दर्जन से अधिक बच्चों को अपने घर बुलवा था । जिन्हें बाद में बंधक बना लिया था । और यदि कोई सुभाष से अपने या सभी बच्चों को छोड़ने बात करता तो वह सीधे गोली या घर में इकट्ठा किए बारूद से हमला करके जवाब देता था । इसलिए लोग उसे सिरफिरे के नाम से बोलने लगे थे । घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी सूचना पर काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी । पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद जहां सुभाष को मौत के घाट उतार दिया । सुभाष हत्या के मामले में जेल में बंद था जेल से जमानत पर आया हुआ था , वही सभी बच्चों को भी सकुशल छुड़ाने में बड़ी सफलता हासिल की । बच्चों के परिजन पुलिस को साधुवाद दे रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment