Advertisement

सलाम खाकी की टीम महिला थाना सिरसा पहुँची और पीड़ित महिलाओं से जाना पुलिस का जनता से कैसा है व्यवहार

पुलिस विभाग को समर्पित सलाम खाकी न्यूज़ की टीम हरियाणा के जिला सिरसा में महिला पुलिस थाने पहुँची और वहाँ मौजूद पीड़ित महिलाओं से महिला पुलिस कर्मियों के पीड़ितों के प्रति व्यवहार की जानकारी कैमरे में कैद की

महिला थाने मदद की गुहार लगाने पहुँची सभी महिलाओं ने बताया कि महिला थाने के स्टॉफ द्वारा उनकी अच्छे से सुनवाई की और पूरे स्टॉफ का पीड़ितों के प्रति अच्छा रवैया अख्तियार किया जाता है

No comments:

Post a Comment