Advertisement

शामली के लपराना गांव में विद्युत लाइन मैन के साथ मारपीट व बंधक बनाया , कनेक्शन काटने पर बदतमीजी के बाद टीम ने पुलिस को सौंपा था एक युवक ,

लपराना गांव में विद्युत कर्मी को बंधक बनाकर पीटा






झिंझाना 12 दिसंबर 2019



 बकायेदारों के कनेक्शन काटने एवं अनियमितता चेक करने को मालैंडी बिजली घर की विद्युत टीम के साथ लपराना  गांव में एक लाइनमैन के साथ एक परिवार ने बदसलूकी कर दी । क्योंकि बदसलूकी के कारण विद्युत टीम ने डायल हंड्रेड पुलिस को मौके पर बुलवा लिया था , पुलिस आरोपी को पकड़ कर ले गई । इसके बाद बौखलाए परिवार ने एक लाइनमैन को पकड़ कर मारपीट की और बंधक बना लिया । घटना के बाद विद्युत टीम के अन्य लोगों ने वहां से भागकर पुलिस को घटना की सूचना दी । पुलिस हस्तक्षेप के बाद परिवार ने लाइनमैन को छोड़ दिया । खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में सुलह के प्रयास किए जा रहे थे । 

                मिली जानकारी के अनुसार मालेंडी  बिजली घर से विद्युत कर्मचारियों की एक टीम आज दोपहर बाद करीब 3:00 बजे लपराना गांव में बकायेदारों के कनैक्शन काटने व अनियमितताओं को चेक करने पहुंची थी । बताया गया कि राजीव के परिवार ने कनेक्शन काटने को लेकर टीम के साथ बदतमीजी कर दी । इस पर टीम ने डायल हंड्रेड पुलिस को मौके पर बुला लिया । पुलिस वहां से राजीव नाम के एक लड़के को लेकर थाने आ गई । 

बताया गया कि पुलिस के जाने के बाद जैसे टीम के लोग भी चले तो उनमें से रामू नाम के एक लाइनमैन को परिवार के लोगों ने पकड़ लिया और मारपीट करते हुए मकान मे बन्द कर दिया । और टीम के लोगों से कहा कि पहले हमारे लडके को लाओ और रामू को ले जाओ । विद्युत टीम के लोग  वहां से भागकर सीधे झिझांना थाना पहुंचे और सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने फोन पर परिजनों से इसका कारण पूछा तो परिजनों ने रामू को बंधन मुक्त कर दिया और झिंझाना थाने में दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंच गए । खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में सुलह नामा के प्रयास किए जा रहे थे


सलाम खाकी न्यूज झिंझाना के साथ ऊन के विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment