बंगाली नौकर का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला
* गांव दरगाहपुर में 4 माह पूर्व ही आकर कर रहा था घरेलू नौकरी
झिंझाना 12 दिसंबर 2019
निकटवर्ती गांव दरगाहपुर में घरेलू नौकरी कर रहे करीब 22 वर्षीय एक बंगाली नौकर का शव बुधवार की देर रात जंगल में किसान के खेत में एक पेड़ से लटका मिला । ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक 4 माह पहले ही गांव दरगाह पुर आकर नौकरी कर रहा था । मृतक बांग्लादेश के जिला जलपाईगुड़ी का निवासी था ।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात करीब 10 बजे जंगल में कालू के खेत में एक पेड़ से एक युवक का शव पेड़ से झूलता मिला । डायल हंड्रेड पुलिस को घटना की सूचना दी गई । सूचना मिलते ही झिंझाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पेड़ से लटके शव को उतारा । पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया ।
बताया गया कि करीब 22 वर्षीय युवक राजत्रकीय पुत्र बाबूलाल निवासी गांव गैर कटा , जिला जलपाईगुड़ी , पश्चिम बंगाल पिछले करीब 4 माह से अपने कुछ साथियों के कहने पर निकटवर्ती गांव दरगाह पुर में कालू के घर घर में खेत की नौकरी कर रहा था । यह भी बताया गया कि कालू के घर पर दो अन्य बंगाली नौकर भी पिछले 10 सालों से नौकरी कर रहे हैं और उन्हीं के कहने पर राजत्रकीय 4 माह पहले यहां आया था । राजत्रकीय का शव बुधवार की देर रात जंगल में कालू के खेत से बरामद हुआ है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
No comments:
Post a Comment