परिजनों की लाख कोशिशों के बावजूद भी प्रेमी संग जाने की जिद पर अड़ी रही युवती
* करीब 2 माह पहले हथछोया में शादी के समय पर पड़ोसी युवक के संग फरार हुई थी युवती
झिंझाना 13 दिसंबर : करीब 2 माह पहले शादी के ऐन मौके पर ऊन क्षेत्र के हथछोया गांव में एक युवती अपने पड़ोसी युवक के संग फरार हो गई थी । पुलिस ने बुधवार को उसको बरामद कर लिया था ।
थाने पहुंची युवती को गुरुवार में परिजनों ने काफी समझाया मगर वह टस से मस न हुई और प्रेमी संघ जाने की जिद पर अड़ गई यहां तक कि और लोगों ने भी समझाने का प्रयास किया ।
सलाम खाकी न्यूज ऊन ( शामली ) से विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment