झिंझाना 7 दिसंबर शनिवार की सुबह क्षेत्र के गांव आमवाली मे प्रवीण की दूसरी विवाहिता रिंकी का शव छत की कड़ी मे चुन्नी में झूलता मिला बताया गया हैं। परिजनो के शौर मचाने पर सूचना आग की तरह फैल गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुवायना कर शव को कब्जे में ले लिया है ।
और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
प्रत्यदर्शियों के अनुसार महिला के गले पर खरोच के निशान भी बताए गए है। गा्म प्रधान होशियार सिहं ने पुलिस को बताया कि रिंकी नजीबाबाद की रहने वाली है । ओर मृतक के पति की यह दूसरी विवाहिता हैं। मृतक रिकीं से एक डेढ़ वर्ष का बेटा भी है। प्रवीण की पहली पत्नी भी पास के मकान में रहती है ।
चर्चा के अनुसार प्रवीण दोनों पत्नियों को पाक्षिक तौर पर पत्नी सुख औसरे वार देता चला आ रहा हैं। और ये दोनों पत्नियां अलग-अलग अपने कमरों में थोडे फासले पर रहकर जीवन बिता रही हैं । पति के अनुसार बीती रात वह अपनी पहली पत्नी के साथ उसके कमरे में था। औऱ रिंकी अकेली ही अपने कमरे में थी । आज सवेरे दूध देने पहुंची लड़की ने जब अंदर से लगी कुंडी को खोला तो देखते ही होश उड़ गए । जिसके बाद परवीन ने फांसी से उतारते हुए रिंकी को चारपाई पर लिटा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
थाना प्रभारी व तहसीलदार ने घटनास्थल पर पहुंच कर बारीकी से जांच की हैं। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझ सकेंगी।
प्रेम चन्द वर्मा
और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
प्रत्यदर्शियों के अनुसार महिला के गले पर खरोच के निशान भी बताए गए है। गा्म प्रधान होशियार सिहं ने पुलिस को बताया कि रिंकी नजीबाबाद की रहने वाली है । ओर मृतक के पति की यह दूसरी विवाहिता हैं। मृतक रिकीं से एक डेढ़ वर्ष का बेटा भी है। प्रवीण की पहली पत्नी भी पास के मकान में रहती है ।
चर्चा के अनुसार प्रवीण दोनों पत्नियों को पाक्षिक तौर पर पत्नी सुख औसरे वार देता चला आ रहा हैं। और ये दोनों पत्नियां अलग-अलग अपने कमरों में थोडे फासले पर रहकर जीवन बिता रही हैं । पति के अनुसार बीती रात वह अपनी पहली पत्नी के साथ उसके कमरे में था। औऱ रिंकी अकेली ही अपने कमरे में थी । आज सवेरे दूध देने पहुंची लड़की ने जब अंदर से लगी कुंडी को खोला तो देखते ही होश उड़ गए । जिसके बाद परवीन ने फांसी से उतारते हुए रिंकी को चारपाई पर लिटा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
थाना प्रभारी व तहसीलदार ने घटनास्थल पर पहुंच कर बारीकी से जांच की हैं। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझ सकेंगी।
प्रेम चन्द वर्मा
No comments:
Post a Comment