Advertisement

शामली जनपद के झिंझाना क्षेत्र तीन वर्ष पुरानी दुसरी पत्नी ने फासीं लगाकर क्यू दी जान , पीछे छोड गयी डेड साल का बेटा

दो पत्नियों मे से छोटी ने फासीं लेकर कर ली जीवन लीला समाप्त






*  गृह क्लेश के चलते हुई घटना , तीन साल पहले हुई थी कोर्ट मैरिज , मात्र डेड वर्षीय मासूम को छोड गयी मृतका






झिंझाना  ( शामली) 7 दिसम्बर 2019


थाना क्षेत्र के गांव आमवाली मे आज सुबह एक विवाहिता (25 वर्षीय) ने अपनी चुन्नी से गले मे फन्दा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।‌ बताया गया कि तीन साल पहले मृतका ने पहली पत्नी के रहते कोर्ट मैरिज की थी । मृतका अपने पीछे डेड वर्षीय मासूम बेटे को छोड गयी है । सूचना पर पहुंच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है । मृतका के परिजनो की ओर से अभी तक किसी ने कोई विरोध नही जताया है । 

                      मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव आमवाली निवासी प्रवीण कोरी पुत्र बिनारसी अपनी पहली पत्नी के होते भी करीब 3 वर्ष पहले बिजनौर जिले के नजीबाबाद से करीब 22 वर्षीय एक अन्य रिंकी नाम की लडकी से कोर्ट मैरिज करके लाकर अपने घर मे बतौर दुसरी पत्नी रख रहा था । रिकी से करीब डेड वर्ष का बेटा बताया गया है। और पहली पत्नि से भी बच्चे बताये गये है । मगर प्रवीण के घर मे गृह क्लेश जरूर बताया गया है जिसकी पुष्टि अहमदगढ पुलिस चौकी प्रभारी विजय त्यागी ने भी की है ।   

          आज शनिवार की सुबह रिंकी ने अपनी चुन्नी से गले मे फंदा लगाकर छत मे लगाकर फासीं खाली । जिसमे उसकी जान चली गयी । किसी सूचना पर डायल हंड्रेड पुलिस व थाना पुलिस मौके पर पहुंची । और शव को फंदे से उतार कर कब्जे मे लिया और पोस्टमार्टम को भेज दिया । अहमदगढ पुलिस चौकी प्रभारी विजय त्यागी ने बताया कि कोर्ट मैरिज करके रिंकी 3 साल पहले दुसरी पत्नी के रूप मे रह रही थी जो नजीबाबाद की बेटी थी । फिलहाल किसी की ओर से कोई तहरीर नही आयी है । 


सलाम खाकी न्यूज झिंझाना ( शामली ) से अफजाल की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment