Advertisement

ललितपुर के बैनामा रजिस्ट्रार पर सुविधा शुल्क लेने के बाद ही विरासत में नाम चढाने का आरोप

विरासत चढ़वाने के एवज में मांगा जा रहा सुुविधा शुल्क


शुल्क पूर्ति न होने के चलते पत्रावली कर दी खारिज




ललितपुर 13 दिसम्बर 2019

तहसील मड़ावरा के रनगांव निवासी नन्दकिशोर पुत्र तुलई ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मड़ावरा के सुपुर्द किया। बताया गया कि विरासत चढ़वाए जाने के ऐवज में रजिस्ट्रार कानूनगो उससे सुविधा दस शुल्क की मांग कर रहे हैं, और शुल्क पूर्ति न होने के चलते उसकी पत्रावली खारिज कर दी गई है।

ज्ञापन में बताया गया कि प्रार्थी नंदकिशोर की विरासत चढ़वाने हेतू पत्रावली तहसील कार्यालय में चल रही है। लेकिन एक लंबे समय से अधर में लटकी होने व एक बार तहसीलदार द्वारा पत्रावली खारिज कर देने के मध्य प्रार्थी द्वारा जनसुनवाई पर पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराई गई

जिसके निस्तारण में आख्या के दौरान उससे तहसील मड़ावरा से सम्पर्क करने को बताया गया। जब आवेदक द्वारा तहसीलदार मड़ावरा के पास पहुंचा तो तहसीलदार द्वारा उसे रजिस्ट्रार कानूनगो आरके बाबू के पास भेज दिया गया। जहां उससे विरासत चढ़वाने के ऐवज में पांच हजार रुपये सुबिधा शुल्क की मांगा गया, जिसमें पांच सौ रुपये उसने तत्काल आरके बाबू को दे दिए और शेष पैंतालीस सौ रुपये तत्काल में नहीं होने पर उसे अगले दिन आने को कहा गया। जब प्रार्थी ने इसका भुकतान न किया तो उसकी पत्रावली खारिज कर दी गई।




सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment